मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी 2 मंजिला इमारत, 7 लोगों की मौत, कई जख्मी
मऊ: मऊ (Mau) के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे.
घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. सिलेंडर फटने के बाद मकान में आग लग गई, जिसे देखकर आस-पास के लोग मकान के अंदर घुसे. जानकारी के मुताबिक, इसके कुछ देर बाद ही मकान भरभराकर गिर गया.
मौके पर जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम चल रहा है. मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है ताकि घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जा सके. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.