ग्वालियर : क्लास के एक सेक्शन में अब 40 स्टूडेंट्स ही पढ़ सकेंगे !
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ….
क्लास के एक सेक्शन में अब 40 स्टूडेंट्स ही पढ़ सकेंगे, कोविड में 45 छात्रों की थी स्वीकृति
अब 40 छात्रों को दाखिला देने के साथ प्रति छात्र के लिए 1 वर्ग गज की जगह रखने का प्रावधान फिर से लागू कर दिया गया है। सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने इसका ऑफिशियल सर्कुलर भी जारी कर दिया है। इस नियम को नहीं मानने वाले स्कूलों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। छात्रों को सहूलियत और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए आदेश को फिर से रिवाइज किया गया है।
कोविड में बढ़ा दी गई थी स्टूडेंट्स की संख्या
सीबीएसई की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोविड के समय कई छात्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर माइग्रेट कर गए थे। रेजीडेंशियल स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी स्कूल की जगह अपने होम टाउन चले गए थे। मिडिल ईस्ट में रहने वाले कई परिवार वहां का काम छोड़कर भारत में आकर बस गए थे। वहीं कोविड के समय में छात्रों को प्रमोट करने से भी छात्र संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई थी। वहीं स्कूलों को कोविड के समय शिक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सीबीएसई ने छात्र संख्या में बढ़ोतरी कर दी थी। इससे स्कूल संचालक और शिक्षकों को राहत मिली थी। अधिक सेक्शन की जगह उन्हें कम सेक्शन के छात्रों को ही पढ़ाना पढ़ रहा था।
ग्वालियर के 120 स्कूलों में पढ़ रहे 70 हजार बच्चे
जिले में सीबीएसई से जुड़े हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के लगभग 120 स्कूल हैं। इनमें हाई स्कूल के स्कूलों की संख्या 80 है, जबकि हायर सेकंडरी स्कूल लगभग 40 हैं। ऐसे स्कूलों में लगभग 70 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। सीबीएसई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना की पाबंदी खत्म होने के बाद से शहर में संचालित स्कूलों में फिजिकल क्लास की जब से शुरुआत हुई है, तब से प्रति सेक्शन 40 स्टूडेंट्स की संख्या को रखा गया है।