ग्वालियर। ग्वालियर में सरकार के मंदिरों की जमीनों पर 1200 करोड़ के घोटाले के मामले में अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्वालियर सिटी डिवीजन के जगनापुरा हल्के में रामजानकी मंदिर की जो जमीन पूर्व जस्टिस एनके मोदी के नाम पर दर्ज है। इस जमीन का नामांतरण करने वाले तत्कालीन एसडीएम के आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दे दी है।

अब नायब तहसीलदार की ओर से यह अपील संभागायुक्त दीपक सिंह के यहां होगी, जिसमें प्रशासन की ओर से माफी औकाफ के इस मंदिर की स्थिति से भी अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही जगनापुरा के सर्वे नंबर पर मंदिर की इस साढ़े तीन एकड़ जमीन के अंतरण पर रोक भी लगाई जा रही है, जिससे यह यथास्थिति में बनी रहेगी और कोई क्रय-विक्रय भी नहीं हो सकेगा। जगनापुरा मंदिर के बाद प्रशासन और भी माफी औकाफ के मंदिरों के लिए अब जल्द हरकत में आ सकता है।

इन 11 धर्मस्थलों की 40 हेक्टेयर जमीन रिकार्ड में निजी दर्ज कर दी गई

– जगनापुरा हल्का-मंदिर पुख्ता रामजानकी माफी अतिए सरकार

– रायरू, मंदिर पुखता देवीजी, ग्राम कुतवार अतिए सरकार

– पटवारी हल्का रूद्रपुरा,दरगाह पुख्ता बांके ग्वालियर बाबा कपूर

– शहर लश्कर श्री रामबांके रामकुई द्य कोटा लश्कर- पूर्व में माफी अतिए सरकार शाखा के नाम दर्ज थी।

– मंदिर मंगलमूर्ति बांके निंबालकर की गोठ पुख्ता माफी देवस्थान

– गंगा मालनपुर-अराजी माफी मुजबता देवस्थानी जरिये एहतमाम

– गौसपुरा- मंदिर सोमेश्वर महादेवजी, बांके बिहारी ग्राम घाटमपुर माफी औकाफ

– गदाईपुरा मंदिर गणेशजी स्थित ग्राम रानीपुरा,माफी औकाफ

– बरा-दरगाह ए बाबा कपूर द्य बहोड़ापुर-मंदिर श्री हनुमान जी आउखाना खुर्द,सार्वजनिक ट्रस्ट माफी देवस्थान

2019 में तत्कालीन एसडीएम ने नामांतरण आदेश किया

……ने माफी-औकाफ की जमीनों में बंदरबांट को उजागर कर बताया था। जगनापुरा हल्का के सर्वे नंबरों जो मंदिर पुख्ता रामजानकी माफी अतिए सरकार के नाम दर्ज थी, उनमें साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र के सर्वे नंबरों पर पूर्व हाइकोर्ट जस्टिस एनके मोदी व पांच एकड़ क्षेत्र के सर्वे नंबरों पर जय सिंह तोमर, सर्वेश सिंह तोमर पक्ष के नाम दर्ज हैं। हाइकोर्ट ने गुण दोष के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए थे। तत्कालीन तहसीलदार ने नामांतरण अस्वीकार्य का आदेश पारित किया था। 2019 में तत्कालीन एसडीएम ग्वालियर सिटी केके गौर ने नामांतरण आदेश जारी कर दिया।

अब लक्ष्मीनारायण मंदिर को लेकर कलेक्टर को शिकायत

श्रीराम जानकी मंदिर फालका बाजार की तरह अब जीवाजी गंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर को लेकर शिकायत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंची है। शिकायत में कहा गया है माफी औकाफ के इस प्राचीन मंदिर में जिला न्यायालय में चल रहे वाद में शासकीय अधिवक्ताओं की ओर से जवाब पेश नहीं किया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह को छोड़ आसपास के हिस्से को तोड़ दिया गया और विक्रय तक किया जा रहा है। शिकायतकर्ता पंकज शर्मा ने बताया लक्ष्मीनारायण मंदिर 1925 के माफी रिकार्ड में दर्ज है। मंदिर का कुल भू भाग 23 हजार वर्ग फीट है, जिसमें रियासत कालीन बराम्दे, शिलालेख, मूर्तियां हैं।

माफी औकाफ के मंदिरों की जमीन निजी लोगों के नाम दर्ज होने के मामले में जांच की जा रही है। रामजानकी मंदिर के अंतरण पर भी रोक लगेगी।

कलेक्टर