ग्वालियर : गाइड लाइन से 102 करोड़ रुपए से बनाई जाएंगी सात सड़कें !

नया मास्टर प्लान:गाइड लाइन से 102 करोड़ रुपए से बनाई जाएंगी सात सड़कें, सभी सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर तक की रहेगी
नए मास्टर प्लान के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की प्लानिंग निगम ने शुरू कर दी है। इसके तहत शहर की सात सड़कों को बनाया जाएगा। इसके लिए निगम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय को पत्र लिखकर 102.62 करोड़ रुपए की राशि मांगी है। ये सड़कें करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में बनाई जाएंगी। निगम अभी कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का निर्माण कर रही है। इस बीच करीब 100 करोड़ रुपए निगम को और मिलने की उम्मीद है। इस आधार पर मास्टर प्लान के अनुसार 7 सड़कों को बनाने की योजना निगम ने बनाई है।

नए मास्टर प्लान के मुताबिक बढ़ेगी सड़कों चौड़ाई

नए मास्टर प्लान में सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर या फिर उससे अधिक तय की गई है। उक्त सातों सड़कों के निर्माण में मास्टर प्लान की गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया है। इसलिए अभी तक इस योजना में जो सड़कें सकरी हैं, उनकी चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। इसमें डिवाइडर शामिल रहेंगे।

61 करोड़ रुपए मिल चुके

चुनाव के पहले सड़कों को बेहतर करने के लिए निगम को प्रदेश सरकार से 61 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इनमें 36 करोड़ रुपए की राशि में 39 सड़कें बनाई जा रही हैं। इनकी लंबाई 39.37 किलोमीटर है। जबकि 25 करोड़ रुपए की राशि स्पेशल वर्क के रूप में मिल चुकी है। इधर, शहर के अंदर कायाकल्प अभियान के तहत डामर से बनने वाली सड़कों का काम पूरा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि बारिश के चलते डामर के मिक्सर प्लांट बंद पड़े हुए हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *