भिंड : 60 की जगह 600 रुपए तक कर रहे वसूली

पशु हाट वसूली: 60 की जगह 600 रुपए तक कर रहे वसूली …
  • कर्मचारियों ने माना निजी लोग कर रहे वसूली, कौन है , इस पर चुप्पी साधी …

शहर में लगने वाली साप्ताहिक पशु हाट की वसूली की जिम्मेदारी नगरपालिका कर्मचारियों की है। लेकिन कर्मचारियों ने रसीद कट्टे निजी लोगों को थमा दिए हैं। वहीं यह लोग पशु खरीदने वाले ग्रामीणों से 60 रुपए की जगह 600 रुपए तक वसूल कर रहे हैं।

वहीं उन्हें रसीद भी 100 रुपए की थमा रहे हैं। रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि इस शिकायत पर मेला ग्राउंड पहुंच गए। जहां किसानों ने खुलकर अपनी रसीदें दिखाते हुए अपनी बात रखी। इसके बाद बाल्मीकि ने वसूली की जिम्मेदारी लेने वाले कर्मचारी धीरेश तिवारी और राजेश कौरव को मेला में तलब कर लिया।

उन्होंने भी वाल्मीकि के सामने कहा कि वसूली वह नहीं दूसरे लोग कर रहे हैं। रसीद कट्टे उनसे ले लिए गए हैं। लेकिन यह रसीद कट्टे किसके आदेश से निजी लोगों को दिए गए, इस पर वह चुप्पी साध गए। साथ ही सफाई देते हुए बोले अगली बार से हम वसूली करेंगे।

दरअसल शहर के मेला ग्राउंड पर लगने वाली साप्ताहिक पशु हॉल की वसूली के लिए नगरपालिका हर वर्ष ठेका देती थी। लेकिन इस साल नगरपालिका यह वसूली खुद अपने कर्मचारियों से कर रही है। बावजूद हाट में आने वाले ग्रामीणों को नगरपालिका तय कर से ज्यादा चुकाना पड़ रहा है।

रसीद पर लगा दी 100 रुपए शुल्क की सील रविवार की दोपहर जब नपा विधायक प्रतिनिधि मेला ग्राउंड पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने उन्हें रसीदें दिखाई, जिस पर 100 रुपए शुल्क की सील लगी हुई थी। जबकि पशु हाट वसूली 60 रुपए की निर्धारित होना बताई जा रही है। वहीं जब बाल्मीकि ने इस संबंध में ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस 100 रुपए की रसीद के बदले उन्हें 400 से 500 रुपए देना पड़ रहे हैं। इसके अलावा 100 रुपए अड्‌डी के अलग से देना पड़ रहे हैं।

जांच के बाद कार्रवाई पशु हाट वसूली की जिम्मेदारी नगरपालिका कर्मचारियों को दी गई है। इसके बाद भी निजी लोग कैसे रसीद काट रहे हैं, इसकी जांच कराई जाएगी। कार्रवाई की जाएगी। – सुनील वाल्मीकि, विधायक प्रतिनिधि, नगरपालिका भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *