ग्वालियर : हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर ठेले और गुमटियों ने घेरा फुटपाथ ?
हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर ठेले और गुमटियों ने घेरा फुटपाथ, राहगीर परेशान
हजार बिस्तर अस्पताल के प्रमुख गेट के बाहर बने फुटपाथ लोगों के चलने के लिए नहीं बचा है क्योंकि इस पर ठेला व्यापारियों व गुमटी संचालकों ने कब्जा कर लिया है।
हाल यह है कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए नए फुटपाथ पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं और यहां ठेले आदि खड़े होने के कारण टाइल्स व पेवर टूट रही हैं। गौरतलब है कि हजार बिस्तर अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों की भीड़ आमखो पर हर समय रहती है और उनके नाश्ते, भोजन व अन्य जरूरत के सामान के लिए यहां ठेले लगाए जा रहे हैं।