ग्रेटर नोएडा : रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब !

आबकारी विभाग ने की ग्रांड वेनिस मॉल के रेस्टोरेंट में छापेमारी, 233 अवैध शराब की बोतल बरामद
  • आबकारी विभाग ने की ग्रांड वेनिस मॉल के रेस्टोरेंट में छापेमारी, 233 अवैध शराब की बोतल बरामद। - Dainik Bhaskar
आबकारी विभाग ने की ग्रांड वेनिस मॉल के रेस्टोरेंट में छापेमारी, 233 अवैध शराब की बोतल बरामद

दरअसल आबकारी निरीक्षण सुबोध कुमार के निर्देश पर आबकारी निरीक्षण चन्द्रशेखर सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर बीटा 2 थाना क्षेत्र के ग्रांड वेनिस मॉल के अंदर चल रहे है। फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट में छापेमारी की। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि इस रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इसी सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान पाया कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इस दौरान हरियाणा मार्का शराब लोगों को परोसी जा रही थी।

रेस्टोरेंट के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाते 4 लोगों को मौके से गिरफ़्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हरियाणा राज्य की शराब बरामद की गई। इस दौरान आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट के डायरेक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल निवासी सुमन, बन्नी व तीर्थकर व असम निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही थी शराब

इस दौरान शराब और बियर की कुल 233 बोतल बरामद की गई है। अलग-अलग ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब अवैध रूप से रेस्टोरेंट में रखी हुई थी। इस दौरान करीब 90 लीटर शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ग्रैंड वेनिस मॉल के अंदर एक रेस्टोरेंट से हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *