WhatsApp जासूसी कांड: इजराइल पहुंचा ‘ 5 बड़े खुलासे!

जिस WhatsApp जासूसी कांड ने भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों की सियासत में भूचाल मचा दिया है. उसको अंजाम देने वाली कंपनी के ठिकाने तक पहुंच गया है . और ऐसे ही पांच बड़े खुलासे आपको बताते हैं

खुलासा नंबर 1: जासूसी का ठिकाना बंद
WhatsApp के जरिये जासूसी करने वाली कंपनी NSO का दफ्तर इजरायल में है. तेल अवीव के नजदीक हरजेलिया में यही NSO का वो दफ्तर है. जहां से पूरी दुनिया के चुनिंदा लोगों की जासूसी की गई…लेकिन अब इस दफ्तर से कंपनी का नाम हटा लिया गया है. यहां सिर्फ दफ्तर की बिल्डिंग ही है. बाकी सब कुछ खाली है.

खुलासा नंबर 2: गायब हो गये सारे जासूस 
इजरायल से WhatsApp जासूसी कांड का दूसरा खुलासा ये है कि इस कांड के सारे जासूस गायब हो गए हैं. ज़ाहिर दफ्तर बंद होने के बाद यहां काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अब यहां नहीं है…और उनका कोई पता ठिकाना भी किसी के पास नहीं है.

खुलासा नंबर 3: वेबसाइट से फोन नंबर गायब
जासूसी कांड के पड़ताल के दौरान हम जब आगे बढ़े तो हमने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया…उम्मीद थी कि यहां से कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं तो कुछ तो जानकारी मिलेगी ही लेकिन यहां भी हमे निराशा ही हाथ लगी क्योंकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से अपने सारे नंबर को हटा लिया है. मतलब साफ है कि जासूसी कांड के बाद वो किसी से बात नहीं करना चाहते.

खुलासा नंबर 4: वेबसाइट से पता भी गायब
फोन नंबर और सारी जानकारियों के साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट के अपना पता भी डिलीट कर दिया है. ज़ाहिर है कि ऐसे में उन तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम था लेकिन हमारे रिपोर्टर ने उन चुनौतियों का सामना करते हुए ना सिर्फ NSO का ठिकाना पता किया बल्कि वहां तक पहुंच भी गए.

खुलासा नंबर 5: कंपनी के निदेशक भी छिपे 
WhatsApp जासूसी कांड में रिपोर्टर डैनियल पगानी ने इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर्स से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं मिले. हालांकि इस दौरान हमने ये जानकारी जरूर जुटाई कि कंपनी के दोनों डायरेक्टर्स को किसी और मामले में इजरायल की कोर्ट में पेश होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *