चिन्मयानंद केस: SIT ने किया खुलासा, इस बीजेपी नेता ने मांगे थे सवा करोड़ रुपये
शाहजहांपुर: चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी (SIT) की जांच पूरी हो गई है. एसआईटी प्रमुख आईजी नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से जुड़े मामले में एसआईटी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रंगदारी मांगने के मामले में बीजेपी के नेता और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन बीपीएस राठौर का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. एसआईटी बुधवार को यह चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी. एसआईटी की मानें तो, बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के पास भी पेन ड्राइव में अश्लील वीडियो मिले थे. इन वीडियो के आधार पर बीजेपी नेता डीपीएस राठौर ने चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपए मांगे थे.
एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने बताया कि डीपीएस राठौर के साथ ही अजीत सिंह का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. रंगदारी मांगने के मामले में संजय, पीड़ित छात्रा, सचिन विक्रम सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एसआईटी ने ये जांच 2 महीने में पूरी की है. जांच में 55 अभिलेख संकलित किए गए हैं. चार्जशीट 47 सौ पन्नों की तैयार की गई है. एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि पूरी विवेचना में सारे वीडियो और ऑडियो की एफएसएल से जांच कराई गई थी. जो सही पाए गए हैं और धारा 67 ए भी सही पाई गई. पूरी सीडीआर में रंगदारी मांगने के आरोप भी सही पाए गए हैं.
एसआईटी का यह भी कहना है कि चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले और आरोप लगाने वाली छात्रा द्वारा 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में स्थानीय पुलिस और कॉलेज के स्टाफ की भूमिका भी पाई गई है. जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जा रही है. आपको बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप 5 करोड़ की रंगदारी ना मिलने के बाद लगाया था. जिसमें उसके तीन दोस्त भी शामिल थे. लेकिन, इस पूरे मामले में बीजेपी नेता का सवा करोड़ मांगने के मामले से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है.