ग्वालियर 6 विधानसभाओं के वोटर्स का गणित !

6 विधानसभाओं के वोटर्स का गणित:27 हजार दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों पर भाजपा व कांग्रेस की नजर दो विधानसभा में, इनकी संख्या जीत-हार के अंतर से भी ज्यादा

लेकिन आयोग से यह सूची दोनों ही पार्टी के नेताओं को नहीं मिल पा रही। जिले में इस बार 27 हजार 569 वोटर इन दोनों कैटेगरी में दर्ज हैं। जिले के 2 विस क्षेत्रों में इन वोटरों की संख्या 2018 में हुई जीत-हार के अंतर से काफी ज्यादा भी है।

वहीं मप्र निर्वाचन आयोग के सीईओ अनुपम राजन ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि इन वोटरों की वोटिंग को लेकर गंभीरता बरती जाए और आयोग के निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर अक्षय कुमार ​सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमसे सूची मांगी है। इस संबंध में हम विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

यह होगी प्रक्रिया, इसलिए टिकी पार्टियों की निगाह

  • निर्वाचन आयोग ने इन वोटरों को घर से भी वोट डालने की सुविधा दी है। जो लोग अधिक उम्र या दिव्यांगता के कारण पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते। उनको फॉर्म 12-डी भरकर पहले ही जमा कराना होगा और फिर आयोग की एक टीम निर्धारित समय पर वोटर के घर जाकर पूरी सुरक्षा के साथ पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाएगी।
  • पार्टियों का मानना है कि यदि उनके पास इन वोटरों के नाम, पते की लिस्ट होगी। तो पार्टी के लोग उनसे संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए जोर दे पाएंगे। इसलिए पार्टी नेता इनकी जानकारी एकत्र करना चाह रहे हैं। जिले की हर विधानसभा में दोनों कैटेगरी के वोटरों की मिलाकर 5 से 5 हजार संख्या है।
  • भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेता हिसाब बिठा रहे हैं कि यदि 2018 में जिस प्रकार ग्रामीण व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में क्रमश: 1517 व 121 वोट से ही जीत-हार का अंतर रहा। ऐसे में इन वोटरों की भूमिका महत्वपूर्ण नजर आ रही है। इसलिए दाेनों ​ही पार्टी के नेता इन कैटेगरी के वोटरों को अपनी पकड़ से बाहर देना नहीं चाहते।

हमने दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों की लिस्ट मांगी है

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में हमने दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों की डिटेल वाली लिस्ट मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत इसके लिए कार्रवाई करेंगे। हमें लिस्ट नहीं मिल सकी है।
– आनंद शर्मा, कांग्रेस सदस्य

स्टैंडिंग कमेटी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह वोटर लिस्ट मांगी गई थी। जो उन्होंने उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। अभी यह लिस्ट नहीं दी गई है।
– राजेंद्र जैन, भाजपा सदस्य/ स्टैंडिंग कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *