नारी ‘शक्ति’:4 दशक में महिला उम्मीदवार 11% से कम, लेकिन मतदाताओं में इनका हिस्सा 47%
नारी ‘शक्ति’:4 दशक में महिला उम्मीदवार 11% से कम, लेकिन मतदाताओं में इनका हिस्सा 47%
लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है। यह बिल अब कानून बन गया है। इसी बीच मप्र में पिछले चार दशक में हुए विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह आंकड़ा 11 फीसदी से कम ही रहा। लेकिन मतदाताओं में महिलाओं का हिस्सा 47 फीसदी रहा है।
2013 में चिटनीस को 1 लाख से ज्यादा वोट…
2013 में सबसे कम वोट मनवति तिवारी को मिले जो भोपाल दक्षिण-पश्चिम से जेएएमपी से लड़ रही थीं। सबसे ज्यादा वोट पाने वाली महिला प्रत्याशी बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस थीं। उन्हें 104426 वोट मिले।
2018 में भूरी बाई को मिले सिर्फ 37 वोट…
2018 में अटेर से भूरीबाई को सबसे कम 37 वोट मिले। जबकि भोपाल की गोविंदपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर को सबसे अधिक 125487 और देवास से भाजपा की गायत्री राजे पंवार को 103456 वोट मिले थे।