घाटी गुलजार… G20 के बाद 20 हजार विदेशी आए !

घाटी गुलजार… G20 के बाद 20 हजार विदेशी आए:कश्मीर में आतंकी वारदात 59% घटीं, इस साल विदेशी पर्यटक 8 गुना बढ़े
  • तस्वीर पहलगाम में बहने वाली लिद्दर नदी के किनारे की है, इसे उमर गनी ने क्लिक किया है।

कश्मीर की वादियों में अमन-चैन लौट रहा है। हालात बदल रहे हैं। पिछले पांच साल के दौरान आतंकी वारदात में 59% तक की कमी आई है। स्थानीय युवा आतंकी गुटों में भर्ती होने से किनारा कर रहे हैं। ऐसे में विदेशी सैलानियों को कश्मीर लुभा रहा है।

घाटी में पिछले साल 4100 विदेशी पर्यटक आए जबकि इस साल सितंबर तक 32 हजार आ चुके हैं। यानी पिछले साल की तुलना में अब तक लगभग आठ गुना विदेशी पर्यटक ज्यादा आए हैं।

मई में कश्मीर में जी20 समिट से पहले इस साल 12 हजार विदेशी पर्यटक आए थे, जबकि सितंबर तक 20 हजार विदेशी सैलानी आ चुके हैं। अमेरिका, कनाडा और कुछ अन्य यूरोपीय देशों की ओर से विपरीत ट्रैवल एडवाइजरी के बावजूद भी विदेशी सैलानी कश्मीर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के अनुसार चौकस सुरक्षा व्यवस्था के कारण विदेशी पर्यटकों में खौफ नहीं है। घाटी में अब तक 1.50 करोड़ देशी पर्यटक भी आ चुके हैं। इस मामले में पिछले साल के 1.88 करोड़ देशी पर्यटकों का रिकॉर्ड टूट सकता है।

आजादी के बाद पहली बार कश्मीर के कुपवाड़ा के शारदा मंदिर में नवरात्रि पर पूजा की गई।
आजादी के बाद पहली बार कश्मीर के कुपवाड़ा के शारदा मंदिर में नवरात्रि पर पूजा की गई।

10 स्थानीय युवा आतंकी बने, इनमें 6 का सफाया
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह के अनुसार इस साल 10 स्थानीय युवा आतंकी गुटों में भर्ती हुए, इनमें से 6 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। 2019 में 119 युवा आतंकी बने थे, 2020 में 167 युवाओं ने आतंक का दामन था। 2021 में 128 और 2022 में 100 युवा आतंकी गुटों में भर्ती हुए थे।

नागरिकों की मौत के मामले भी 77% घटे
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पांच साल में कश्मीर में आतं​कवादी हमलों में आम नागरिकों के मारे जाने के मामलों में 77% तक की कमी दर्ज की गई है।

साल जानलेवा वारदात नागरिक सुरक्षा बल आतंकी
2019 135 42 78 163
2020 140 33 56 232
2021 153 36 45 193
2022 151 30 30 193
2023* 56 10 22 66

(स्रोत: साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल, * सितंबर, 2023 तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *