हत्या के प्रयास के आरोपी रघुराज कंषाना !

हत्या के प्रयास के आरोपी रघुराज कंषाना:अजब सिंह कुशवाह धारा 420 के आरोपी

मुरैना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना हत्या के प्रयास के आरोपी हैं। उन पर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। दूसरी तरफ मुरैना की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक व प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह प्रॉपर्टी मामले में धारा 420 के आरोपी हैं। वहीं, इस मामले में सबलगढ़ की महिला भाजपा प्रत्याशी किसी से पीछे नहीं है उन पर चुनाव प्रचार के दौरान रुपए बांटकर वोट खरीदने का केस दर्ज हो चुका है। उन पर यह आरोप पिछले चुनाव में लगा था।

मुरैना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशीत रघुराज कंषाना पर गंभीर आरोप हैं। उन पर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट संख्या 318/ 2022 तथा प्रकरण क्रमांक-01/2022 एससीपीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर 9 मई वर्ष 2012 को सुबह 8:25 बजे थाना कोतवाली मुरैना से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ।आरोपी बंगाली उर्फ संजीव सिंह को जबरन पुलिस से छुड़ा कर ले जाने का आरोप लगाया गया है। इनके खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा-307,186, 353, 332, 224, 225, 399 भादस एवं 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25,27 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इन्हें इस मामले में उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा स्थगन आदेश मिला हुआ है।

सुमावली से कांग्रेसी प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह
सुमावली से कांग्रेसी प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह

कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह पर धारा 420 का केस

सुमावली से कांग्रेस पार्टी के विधायक अजब सिंह कुशवाह सबसे आगे रहे हैं। इन पर दर्ज अन्य प्रकरण तो समाप्त हो गए लेकिन आज भी धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज है। उन पर ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में अपराध क्रमांक-399/20 तथा अपराध क्रमांक- 70/17 के तहत धारा 420 व धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज है। इन पर प्रापर्टी के मामले में बेईमानी करने का आरोप है। इसके साथ ही धारा 420 के अलावा 467, 468, 471 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज है।

सबलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत
सबलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत

सरला रावत पर चुनाव में रुपए बांटने का आरोप

सबलगढ़ से भाजपा की महिला प्रत्याशी सरला रावत पर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को खरीदने के लिए अवैध रुप से रुपए बांटने का आरोप हैं। उन पर थाना सबलगढ़ में अपराध क्रमांक-578/2018 में धारा-185, 171 बी, तथा 171 ई के तहत मामला दर्ज किया जा गया है। जेएमएफसी सबलगढ़ की अदालत में यह प्रकरण विचाराधीन है। बता दें, कि सरला रावत पूर्व विधायक मेहरवान सिंह रावत की पुत्रवधू हैं तथा वर्तमान में सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी हैं।

दिमनी से कांग्रेसी प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर(भिड़ौसा)
दिमनी से कांग्रेसी प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर(भिड़ौसा)

रविन्द्र सिंह तोमर पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज

दिमनी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इन पर मिल एरिया थाना रायबरेली में एफआईआर क्रमांक-19/99 के तहत धारा 498 ए, 323, 504, 506 आईपीसी 3/4 डीपी एक्ट के तहत दहेज एक्ट का मामला लंबित है। फास्ट्रेक कोर्ट की जूनियर डिवीजन प्रथम रायबरेली में मामला चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *