MP के गृह मंत्री बोले- किसान आंदोलन महज एक प्रयोग, सफल रहा तो लोग CAA-NRC और राम मंदिर का भी करेंगे विरोध
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार और किसान नेताओं की कई दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से बयान आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह आंदोलन एक प्रयोग है, अगर यह सफल रहा तो ये लोग आगे और आंदोलन करेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों का आंदोलन एक प्रयोग है। अगर यह सफल रहा, तो लोग सीएए-एनआरसी, धारा 370 और राम मंदिर के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। कोई भी यह नहीं समझा पा रहा है कि कृषि कानूनों में ऐसा काला क्या है, जिसके वे जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।