कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हेमंत अटेर से पूरी दम खम के साथ हैं मैदान में
कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हेमंत अटेर से पूरी दम खम के साथ हैं मैदान में
भिंड जिले की अटेर विधानसभा में कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। हेमंत की बात करें तो पिछले 6 सालों में यह उनका चौथा चुनाव है। हेमंत की उम्र अभी महज 37 साल है और वह पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। अपने पिता के निधन के बाद वर्ष 2017 में वह पहली बार उपचुनाव जीतकर विधायक बने। लेकिन उन्हें महज एक साल का कार्यकाल मिल सका। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में हेमंत ने फिर से अपना भाग्य आजमाया लेकिन जैसी की अटेर की तासीर रही है वहां से कोई भी प्रत्याशी लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत सका, ऐसे में 5000 वोट के मामूली अंतर से हेमंत चुनाव हार गए। वही 2020 में मेहगांव में हुए उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा हेमंत कटारे को प्रत्याशी बनाया गया। हेमंत की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन अंतिम समय में भाजपा का पड़ला भारी हो गया। इसके बावजूद हेमंत सम्मानजनक वोट पाने में कामयाब रहे और उन्होंने लगभग 61500 वोट बटोर लिए। अब एक बार फिर से हेमंत कटारे अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बार जनता उन पर कितना भरोसा जताती है।