संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा !

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्यमंत्री ने दी जानकारी
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों को लेकर जानकारी शेयर की है।

नई दिल्ली: संसद का शीतकाली सत्र 4 दिसंबर से शुरू होनेवाला है और यह 22 दिसंबर तक चलेगी। इसकी जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा-संसद का शीतकालीन सत्र, 2023 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र की 19 दिनों की अवधि में कुल 15 बैठकें होंगी।

 

संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है। मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *