गौतम बुद्ध नगर में 15 दिन में 95317 चालान ?

गौतम बुद्ध नगर में 15 दिन में 95317 चालान:318 वाहनों को किया गया सीज ..

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में यातायात माह चल रहा है। इस यातायात माह के दौरान ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।1 नवंबर को यातायात माह की शुरुआत हुई थी। 1 नवंबर से 15 नवंबर तक गौतम बुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने 95317 चालान काटे हैं।

यातायात नियमो का पालन न करने वालो को यातायात पुलिस जमकर पाठ पढ़ा रही है।यातायात माह में जमकर चालान काटे जा रहे है।1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक यातायात पुलिस ने 95317 चालान काटे।यातायात पुलिस के द्वारा पूरे जिले में यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। जगह-जगह पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

ऐसे काटे गए चालान

हेलमेट–49937

नो–पार्किंग–9381

प्रदूषण–4491

बिना बीमा–719

बिना DL–721

ओवर स्पीड–6474

बिना सीट बेल्ट–2187

तीन सवारी–927

मोबाइल फोन–490

विपरीत दिशा–4990

लाल बत्ती जंप–2296

काली फिल्म–410

शराब पीकर वाहन चलाना–05

दोषपूर्ण नम्बर प्लेट–1862

हूटर/सायरन–482

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना–27

अन्य यातायात उल्लघंन–9918

ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया गया।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया गया।

डीसीपी ट्रैफिक बोले-होती रहेगी कार्रवाई

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसी को लेकर यातायात माह मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *