राजौरी एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, अबतक 5 जवान शहीद

राजौरी एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, अबतक 5 जवान शहीद …
एक आतंकी पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट और ट्रेंड स्नाइपर था; 28 घंटे से मुठभेड़ जारी…

राजौरी जिले के कालाकोट के बाजीमाल इलाके में बुधवार 11 बजे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 28 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आज सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। गोलीबारी में एक और जवान शहीद हो गए हैं। अब तक कुल 5 जवान जान गंवा चुके हैं।

मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है। डिफेंस PRO के मुताबिक, कारी पाकिस्तानी नागरिक था। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर ट्रेंड किया गया था। दूसरे आतंकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कारी लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था। उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।

कारी को जम्मू में आतंकवाद को दोबारा फैलाने के लिए भेजा गया था। वह IED में स्पेशलिस्ट था और गुफाओं से छिपकर काम करने वाला ट्रेंड स्नाइपर भी रहा था।

बुधवार 22 नवंबर को मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद थे।

कैप्टन एमवी प्रांजिल का शव आज शाम बेंगलुरु भेजा जाएगा। वहीं, चौथे जवान की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए एक आतंकी का नाम कारी था। वह लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और ट्रेंड स्नाइपर था।

एनकाउंटर की तस्वीरें…

सूचना मिलते ही सुरक्षाबल राजौरी के बाजीमाल इलाके में पहुंच गए थे।
सूचना मिलते ही सुरक्षाबल राजौरी के बाजीमाल इलाके में पहुंच गए थे।
बाजीमल का इलाका पीर पंजाल के जंगल से लगा हुआ है।
बाजीमल का इलाका पीर पंजाल के जंगल से लगा हुआ है।
आर्मी और जम्मू पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
आर्मी और जम्मू पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बुधवार 22 नवंबर को सेना के अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे।
बुधवार 22 नवंबर को सेना के अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे।

हमले में शहीद होने वाले जवानों की तस्वीरें…

63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजिल इस हमले में शहीद हुए।
63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजिल इस हमले में शहीद हुए।
9 पैरा रेजिमेंट के कैप्टन शुभम ने भी इस हमले में अपनी जान गंवाई।
9 पैरा रेजिमेंट के कैप्टन शुभम ने भी इस हमले में अपनी जान गंवाई।
9 पैरा रेजिमेंट के हवलदार अब्दुल मजीद भी इस हमले में शहीद हुए।
9 पैरा रेजिमेंट के हवलदार अब्दुल मजीद भी इस हमले में शहीद हुए।

सुरक्षाबलों को बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।

वहीं, आर्मी PRO ने बताया कि 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। बुधवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी भी घायल हुए थे। उन्हें घेर लिया गया है।

श्रीनगर में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उनसे 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 2 फिलर मैगजीन और 8 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले हैं।

बीते दो साल में राजौरी-पूंछ बेल्ट में हुए बड़े आतंकी हमले

2021: अक्टूबर में तीन बड़े हमले हुए

11 अक्टूबर 2021: पूंछ जिले की सुरनकोट तहसील के चामरेर जंगलों में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक JCO समेत पांच जवान शहीद हुए।

16 अक्टूबर 2021: पूंछ की मेंढार तहसील के भट्‌टा दुरियन इलाके में सेना और इन्हीं आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक अन्य JCO समेत चार जवान शहीद हुए।

30 अक्टूबर 2021: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में माइन ब्लास्ट में एक लेफ्टिनेंट और एक जवान की जान चली गई।

2022: अगस्त और दिसंबर में दो बड़े हमले

11 अगस्त 2022: राजौरी जिले के दरहल इलाके में परगल आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें पांच जवान शहीद हुए जबकि दो फिदायीनों को सेना ने मार गिराया।

18 दिसंबर 2022: राजौरी के अल्फा गेट के बाहर एक आतंकी हमले में दो नागरिक मारे गए।

2023: इस साल दस जवान शहीद हुए

1 जनवरी 2023: राजौरी के डांगरी गांव में दो विदेशी आतंकियों की फायरिंग और IED ब्लास्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए थे। इनमें दो नाबालिग थे।

20 अप्रैल 2023: पूंछ जिले की मेंढार तहसील के भट्‌टा दुरियन इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।

5 मई 2023: राजौरी के कांडी में आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें पांच आर्मी पैरा कमांडो शहीद हुए और एक मेजर घायल हो गए।

18 जुलाई 2023: पूंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।

तस्वीर 1 जनवरी 2023 की शाम डांगरी की है, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
तस्वीर 1 जनवरी 2023 की शाम डांगरी की है, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *