यमुना एक्सप्रेसवे पर…  कार में रखे पांच करोड़ के गहने चोरी !

 कार में रखे पांच करोड़ के गहने चोरी, ढाबे पर खाना खाने रुका था पीड़ित

यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित ढाबे से दिल्ली चांदनी चौक के नोएडा सेक्टर-79 निवासी आभूषण कारोबारी मनोज कुमार और जौनपुर के ज्वेलर्स गणेश सोनी के करोड़ों रुपये के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गए। गहनों की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। गणेश सोनी यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र में अपने चालक विवेक मिश्रा और मुनीष के साथ ढाबे पर खाना खाने रुके। इसी दौरान बदमाश कार व गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार अलीगढ़ क्षेत्र में जीरो प्वाइंट से 44 किमी. पर बरामद की है और गहने व बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जौनपुर निवासी ज्वेलर्स गणेश सोनी ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह दिल्ली के चांदनी चौक कूचा महाजनी में श्री ज्वेलर्स शोरूम चलाने वाले मनोज कुमार के नोएडा स्थित घर आए थे। रविवार को वह यहां से व्यापार के लिए आभूषण लेकर जौनपुर जा रहे थे। तभी मनोज कुमार ने उन्हें एक गहनों से भरा बैग दिया। ये बैग मनोज कुमार ने जौनपुर के रहने वाले ज्वेलर्स राजेश यादव को देना था। हालांकि, एफआईआर में गणेश सोनी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि बैग में क्या था। गणेश सोनी नोएडा से जौनपुर लौटते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवा ढाबे पर खाना खाने रुक गए। खाना खाकर जब वह अपनी इनोवा क्रिस्टा कार के पास लौटे तो कार वहां नहीं थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गणेश सोनी का कहना है कि वह गहने से भरे बैग कार में ही छोड़कर खाना खाने लगे थे। इसी दौरान बदमाश कार लेकर भाग गए। पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि बदमाश कार अलीगढ़ क्षेत्र में छोड़कर गहने लेकर भाग गए हैं। पुलिस कार बरामद करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है। गहनों की कीमत के संबंध में पुलिस ने अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है।

घटना की चोरी की है। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार बरामद कर गहने व आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना संदिग्ध लग रही है और किसी परिचित का हाथ लग रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार व गहने बरामद कर घटना का खुलासा किया जाएगा। – साद मियां खान, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *