MP : देश-विदेश भ्रमण पर जाने की तैयारी में ब्यूरोक्रेट्स !

MP के अफसरों में छुटि्टयों का दौर शुरू…
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश-विदेश भ्रमण पर जाने की तैयारी में ब्यूरोक्रेट्स

CEO की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पता चला

3 दिसंबर को हुई मतगणना के बाद कई जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवकाश पर चले गए हैं। यह बात सार्वजनिक तौर पर तब सामने आई जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) अनुपम राजन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) की। इस बैठक में जिलों के कलेक्टरों से सुझाव और शिकायतों की जानकारी मांगी। तब कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अपर कलेक्टर, CEO जिला पंचायत और नगर निगम आयुक्तों ने बात रखी।

करीब 3 माह तक लगातार चुनावी व्यस्तता के चलते अवकाश पर गए अधिकारियों में जिन कलेक्टरों के नाम सामने आए हैं उसमें कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, सतना अनुराग वर्मा, सागर दीपक आर्य, शहडोल वंदना शर्मा और जबलपुर कलेक्टर कुमार सौरभ के नाम चर्चा में रहे।

इसलिए भी अवकाश पर जा रहे अफसर

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद अब जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू होने वाली है। इसके साथ ही बीजेपी की नई सरकार के गठन का काम अगले हफ्ते होने के बाद अगले 15 दिनों में नई सरकार के मुखिया की ओर से प्रशासनिक सर्जरी किया जाना संभावित है। इसकी एक वजह अधिकारियों का अवकाश 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच स्वीकृत करने का सरकारी नियम है। इन सबके चलते अधिकारी दिसंबर माह में सबसे अधिक अवकाश पर जाते हैं।

ये ब्यूरोक्रेट्स देश-विदेश भ्रमण पर जाने की तैयारी में

  • भरत यादव, ओएसडी, सह आयुक्त नगरीय विकास और 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • अरुणा गुप्ता, सचिव लोकायुक्त, 22 जनवरी से 2 फरवरी तक विदेश प्रवास पर रहेंगे।
  • प्रवीण सिंह, सीहोर कलेक्टर, 6 जनवरी से 21 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • मलिका निगम नागर, उप सचिव स्वास्थ्य, 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश में रहेंगे।
  • मीनाक्षी सिंह, उपसचिव अजा कल्याण और जनजातीय कार्य विभाग, 23 दिसंबर से 26 जनवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगी।
  • मनीष शंकर शर्मा, एडीजी पुलिस मैन्युअल, 11 दिसंबर से 10 मार्च इक्वाडोर दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे।
  • योगेश चौधरी, डीजी लोकायुक्त​​​​​,​​ 16 से 31 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे।
  • राहुल सिंह लोढ़ा, एसपी रतलाम​​​​​​,​ 6 जनवरी से 21 जनवरी तक न्यूजीलैंड के निजी प्रवास पर जाने वाले हैं।
  • वैष्णव शर्मा, एआईजी पीएचक्यू​​​​​​,17 दिसंबर तक रामेश्वरम के लिए अवकाश पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *