पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहलवान अखाड़ा से ताल्लुक रखने वाले चौधरी देवेंद्र त्यागी कहते हैं कि जिस बात को लेकर पहलवान पहले से विरोध करते आए थे आखिरकार सरकार देर सवेर इस पर डैमेज कंट्रोल करने पर उतर आई। उनका कहना है कि इसमें केंद्र सरकार कुछ भी दलील दे लेकिन सच्चाई यही है कि जाटों की सियासत को साधते हुए ही ऐसे फैसले लिए जाने का अंदेशा हो रहा है।
उनका तर्क है कि ऐसा करके केंद्र सरकार ने अगले साल होने वाले लोकसभा के चुनावों के साथ-साथ हरियाणा के विधानसभा चुनावों में जाटों को साधा है। वह कहते हैं कि जिस तरीके से बृजभूषण शरण सिंह के खेमे की हुई जीत के बाद पहलवानों ने एक बार फिर से अपना विरोध जाहिर करते हुए पद्मश्री जैसे पुरस्कार वापस किया। उससे निश्चित तौर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कुश्ती संघ की छवि पर नकारात्मक असर भी पड़ना शुरू हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आरएस तंवर कहते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में जाट वोट खासी अहमियत रखते हैं। इन राज्यों में करीब 130 विधानसभा सीटों और 40 लोक सभा सीटों पर जाट वोट का असर है। आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में करीब एक चौथाई आबादी जाटों की है। वहीं राजस्थान में करीब पंद्रह फीसदी जाट आबादी है। उत्तर प्रदेश में जाटों की संख्या करीब ढाई फीसदी है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों का अच्छा खासा दबदबा है। इन तीन राज्यों में बीजेपी को जाट समुदाय का समर्थन मिलता रहा है।
तंवर का कहना है कि खेल मंत्रालय में फैसला भले ही कुश्ती संघ के निलंबन का लिया हो लेकिन इसके साथ जाटों की सियासत को साधने का बड़ा दांव भी लगाया है। उनका कहना है जिस तरीके से कुश्ती संघ के हुए चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के खेमे की जीत हुई उसके बाद लगातार पहलवानों का विरोध तेज होता गया। अब कुश्ती संघ के निलंबन के साथ सियासत को नापने की तैयारी शुरू हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार … शुक्ला कहते हैं कि खेल मंत्रालय के आदेश के बाद कुश्ती संघ को निलंबित किया गया उससे जाटों के सियासी समीकरण सधते हुए दिख रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में जहां पर बृजभूषण शरण सिंह का सियासत में बड़ा कद है वहां पर क्षत्रियों की राजनीति में एक बड़ी चुनौती जैसी भी उभर रही है।
वह कहते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह भले ही इस पूरे मामले में बहुत बचते हुए सधी हुई टिप्पणी कर रहे हों लेकिन अंदर खाने उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में सियासत का पारा गर्म हो रहा है। बृजेंद्र शुक्ला कहते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह का सिर्फ अपनी लोकसभा सीट पर ही नहीं बल्कि आसपास की कई लोकसभा सीटों पर मजबूत वजूद है। यही वजह है कि वह पहले भी पहलवानों के लगातार विरोध के बाद मजबूती से न सिर्फ डटे रहे बल्कि अपनी आवाज भी रखते रहे। उनका मानना है खेल मंत्रालय के इस आदेश से अगर भारतीय जनता पार्टी के लिए जाटों की सियासत सध रही है तो उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में बड़ी चुनौतियां भी उभर रही हैं।