नोएडा CP का एक्शन , 26 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर …
नोएडा CP का एक्शन , 26 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर …
रविवार रात को ड्यूटी पर थे गैरमौजूद, 6 दरोगा, 15 हेड कॉन्स्टेबल और 7 आरक्षी शामिल
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने 6 दरोगा, 15 हेड कॉन्स्टेबल और 7 आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच में पता चला है कि ये सभी अपनी ड्यूटी को ठीक तरीके से नहीं कर रहे थे। ड्यूटी के समय पर सभी पुलिसकर्मी गायब थे। जिसकी वजह से ये एक्शन लिया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रविवार की रात को 9:30 बजे से 11 बजे तक कई स्थानों का दौरा किया था। उन्होंने यातायात पुलिस के डयूटी पाइंट का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, सेक्टर-100, सेक्टर-105 और 107 चौक आदि डयूटी पाइंट पर यातायात कर्मी उपस्थित नहीं मिले।
जिस पर पुलिस कमिश्नर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 दरोगा, 15 हेड कॉन्स्टेबल और 7 आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं डीसीपी यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार और राजीव कुमार गुप्ता को समय 10 बजकर 24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ड्यूटी पाइंट से गैर हाजिर पाए गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच एसीपी सुधीर कुमार को सौंपी गई है। जांच पूर्ण कर आख्या पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के समक्ष प्रेषित की जायेगी।