मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
रीवा: मध्य प्रदेश (Mashya Pradesh) के रीवा (Rewa) में गुरुवार सुबह (5 दिसंबर) हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अभी भी बस में कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधान ट्रेवल्स की बस रीवा से सीधी जाते समय गुढ बाईपास के पास सामने से आ रही एक ट्रक में भिड़ गई. भिड़त इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना सुबह 6:00 बजे की है.
पुलिस के मुताबिक घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. बस में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घायलों को 108 एंबुलेंस से रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं.