ग्वालियर शहर होना था गड्ढामुक्त, लेकिन गड्ढायुक्त हैं सड़कें ?

शहर होना था गड्ढामुक्त, लेकिन गड्ढायुक्त हैं सड़कें, अब खतरे में जान
Potholes In Gwalior: वाहन चलाने वालों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे होने की बात आम है लेकिन ग्वालियर में सड़कों के गडढ़ों के कारण भी हादसे होते हैं। मानसिक आरोग्यशाला से रामदास घाटी के बीच रेलवे क्रांसिंग के पास बड़े बड़े गडढ़े हो गया
  1. अब गडढों में पलटा ई-रिक्शा,मां-बच्चे बचे,दो बुजुर्ग घायल
  2. मानसिक आरोग्यशाला-रामदास घाटी के बीच रेलवे क्रांसिंग के पास गडढ़ों के कारण हादसा

ग्वालियर। वाहन चलाने वालों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे होने की बात आम है लेकिन ग्वालियर में सड़कों के गडढ़ों के कारण भी हादसे होते हैं। मानसिक आरोग्यशाला से रामदास घाटी के बीच रेलवे क्रांसिंग के पास बड़े बड़े गडढ़े हो गया जिनमें पानी भी भरा हुआ है,यहां 24 घंटे के भीतर दो हादसे हो गए। मंगलवार को लोडिंग आटो गडढ़ों में धंस गया जिस कारण दो घंटो एक तरफ का मार्ग बाधित रहा और बुधवार की शाम ई-रिक्शा जिसमें दो बच्चों सहित पांच सवारी बैठी हुईं थीं, रिक्शे का पहिया गडढ़े में आते ही यह पलट गया। मौके पर चीख पुकार मच गई और लोगों ने तत्काल मदद की। दो बुुजुर्ग को चोट पहुंची और महिला व उसके बच्चे बाल बाल बच गए।

यह बता दें कि खराब सड़कों के कारण लोगों की मुसीबत का यह पहला मामला नहीं है, शहरभर में सड़कों का बुरा हाल है। नगर निगम न पेच रिपेयरिंग कर पा रहा न सड़कों को बनाया जा रहा है। शहर के अलग अलग इलाकों में खराब सड़कें और गडढ़ों के कारण वाहन चालकों को रोज परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे क्रांसिंग पर यह दो से तीन बड़े बड़े गडढे पिछले दस दिन से बने हुए हैं लेकिन यहां से निकलने वाले अफसरों को यह गडढे़ नहीं दिखते हैं।
लोग बोले-प्रशासन को कुछ दिखता नहीं

ई-रिक्शा पलटने के बाद आसपास के लोग जो जमा हुए थे वह आक्रोशित थे। लोगों का कहना था कि इन गडढों के कारण रोज काेई न कोई वाहन शिकार हो रहा है। यहां किसी दिन जान तक जा सकती है लेकिन प्रशासन को कुछ दिखता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *