पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं ?

पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं, अगर आप भी यह सवाल उठाते हैं तो यह लेख आपके लिए है

तयशुदा स्थान के फ़ायदे

  • तय स्थान पर जाते ही उस कार्य के महत्व का बेहतर अहसास होता है।
  • मेज़ के आसपास सुविधाजनक गति करने व सामान रखने का स्थान होने से मिला खुलापन पढ़ाई में मददगार होता है।
  • तय स्थान पर पढ़ने से पढ़ाई का समय, लक्ष्य और आकलन बेहतर याद रहता है। एक जगह पढ़ने से एकाग्रता बनी रहती है।
  • शांति से मिली एकाग्रता के चलते पढ़ाई का तनाव कम होता जाता है।

सर्वसुविधाओं का इत्मीनान

  • किताबों और कॉपियों के लिए बार-बार उठकर नहीं जाना होता, वहीं मेज़ के ऊपर या दराज़ में वे रखी जा सकती हैं।
  • सही रोशनी होने से बाहर का मौसम कैसा भी हो, अपनी जगह पर पढ़ने से किसी तरह की कोई बाधा नहीं महसूस होती।
  • मेज़ के पास ही एक बोर्ड लगा देने से उस पर चार्ट, नक्शे और अपनी याद के लिए नोट लगाकर पढ़ने से पठन में मदद मिलती है।

पढ़ाई पर बेहतर नियंत्रण

  • तयशुदा स्थान पर पढ़ाई करने से विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई पर बेहतर नियंत्रण का बोध रहता है।
  • रिवीज़न करते समय विगत दिनों लिखे गए हर नोट की अहमियत होती है, जो पढ़ाई की मेज़ के गिर्द कहीं भी सुरक्षित रूप से संजोए जा सकते हैं।
  • पढ़ाई की मेज़ को व्यवस्थित रखने का दायित्व भी बच्चे की मानसिकता पर असर डालता है। वह अपने नोट्स और किताबें संभालना सीखता है।
  • पढ़ाई की मेज़, पढ़ाई का ढंग और व्यवस्थित पढ़ाई का असर बच्चे के पूरे जीवन पर पड़ता है। वह अपनी अलमारी, कमरे और अन्य सामानों को संभालना सीख जाता है। इसी का प्रतिबिंब जीवन पर भी पड़ता है।

लिखावट व चित्रांकन पर प्रभाव

  • पढ़ने की सही जगह, सही ऊंचाई व सही बैठक होने से बच्चे की लिखावट पर बहुत अच्छा असर पड़ता है। सुलेख परीक्षा में मददगार होता है।
  • मेज़ पर सही रंगों के संयोजन से चित्र या चार्ट या नक्शे बनाना न सिर्फ़ स्पष्टता लाता है बल्कि उसे याद रखने में भी आसानी पैदा करता है।
  • साफ़-सुथरे नोट्स बनाने से बच्चे का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, उसे रिवीज़न के वक़्त भी इससे मदद मिलती है।
  • बैठक की सुविधा बच्चे की सृजनात्मकता में भी बढ़ोतरी करती है। उसे अपने बनाए साफ़, सुंदर चार्ट्स या नक्शे बोर्ड पर लगाना अच्छा लगता है। यह उसे इस कार्य में दक्षता लाने के लिए प्रेरित भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *