सुपरनोवा कंपनी के निदेशक समेत चार पर केस दर्ज !

सुपरनोवा कंपनी के निदेशक समेत चार पर केस दर्ज:सुपरवाइजर के घायल होने पर पत्नी ने कराया मुकदमा, कहा- कंपनी ने कोई भी मदद नहीं की
सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा की इमारत। इसी में सुपरवाइजर काम के दौरान हुआ था घायल। - Dainik Bhaskar
सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा की इमारत। इसी में सुपरवाइजर काम के दौरान हुआ था घायल।

गोल लोहे की सीढ़ी गिरने से सुपरवाइज़र के घायल होने के मामले में सुपरनोवा कंपनी के निदेशक, मैनेजर और ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। केस घायल सुपरवाइज़र की पत्नी ने दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपियों की लापरवाही की वजह से उसके पति दुर्घटना का शिकार होकर अपंग हो गए हैं। सेक्टर-37 निवासी प्रीति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सुभाष कुमार सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा कंपनी में सुपरवाइज़र के पद पर कार्यरत था।

कुछ समय पहले ड्यूटी के दौरान कंपनी के बेसमैंट में लोहे की सीढ़ी से नीचे गिरने के कारण सुभाष की रीढ़ की हड्डी, चार पसलियां और एक बाजू टूट गई। हादसे के बाद घायल सुपरवाइज़र के साथियों ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

लंबे समय से घायल का वहीं से उपचार चल रहा है। रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण सुभाष के कमर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है।

शिकायतकर्ता महिला का यह भी आरोप है कि दुर्घटना होने के बाद कंपनी के निदेशक अजीत और धीरज, मैनेजर फिरोज अहमद व ठेकेदार सुरेश मौर्य ने उसके पति की कोई खबर नहीं ली और ना ही पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता दी। इस हादसे में पति के अपंग होने के कारण उसका परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।

कार्य स्थल पर सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के उपाय नहीं किए गए थे। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों से जल्द पूछताछ करने की बात भी कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *