घी, मसाला, पाम ऑयल, मस्टर्ड ऑयल के सैम्पल लिए

भिंड में श्रीजल, मैनपुरी तंबाकू का कारोबार सील:घी, मसाला, पाम ऑयल, मस्टर्ड ऑयल के सैम्पल लिए
ऑयल मिल में गंदगी के बीच पैकेजिंग होती है …

भिंड में खाद्य पदार्थों के मिलावट पर शिकंजा कसने लिए फूड सेफ्टी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भिंड के वनखंडेश्वर रोड पर मैनपुरी तंबाकू का कारोबार सील किया। वहीं श्रीजल बिना पंजीयन संचालित होने पर ताला डाला गया।

फूड सेफ्टी अफसर अवनीश गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वनखण्डेश्वर रोड़ स्थित दो प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें अजय जैन पुत्र स्व. रमेश चंद्र जैन द्वारा स्वयं के मकान में मैनपुरी तम्बाकू का निर्माण, सुपारी चूरा, तम्बाकू पत्ती, लौंग, इलायची, चूना, पिपरमेंट, सुगंध डालकर करना पाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में किसी भी खाद्य पदार्थ में तम्बाकू (निकोटीन) मिलाकर विक्रय किया जाना प्रतिबंधित है। मौके पर उक्त कार्य हेतु कोई खाद्य पंजीयन भी प्रस्तुत नहीं किया गया।

सैम्पल लिए जाने के दाैरान कागजी कार्रवाई करते हुए।
सैम्पल लिए जाने के दाैरान कागजी कार्रवाई करते हुए।

परिसर में अत्यधिक गंदगी पायी गई। जिन एसेंस का उपयोग मैनपुरी निर्माण में किया जा रहा था। वह फूड ग्रेड की है अथवा नहीं उसका बिल भी प्रस्तुत नहीं किया गया। मकान में संचालित मैनपुरी इकाई से मैनपुरी तम्बाकू, सुपारी चूरा, लौंग लकड़ी का नमूना लेकर सील किया गया।

इसी प्रकार श्रीजल, प्रो. खुशबू अवस्थी पत्नी रोहित अवस्थी द्वारा पानी के कैम्पर में आर.ओ. वॉटर की फिलिंग कर घरेलू उपयोग में पीने हेतु विक्रय करना पाया गया। मौके पर फैक्ट्री बिना खाद्य पंजीयन संचालित पाए जाने पर सील की गई।

पानी का कारोबार की जांच करते हुए।
पानी का कारोबार की जांच करते हुए।

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा दल द्वारा मालनपुर में नोवा फैक्ट्री से गाय का घी, शुद्ध घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, बद्री विशाल से मिक्स मसाला, पॉम ऑयल का नमूना लिया गया। इसी प्रकार गोहद में सत्यम डेयरी से मिश्रित दूध, कृष्ण डेयरी से मावा, जनता ऑयल मिल से मस्टर्ड ऑयल का नमूना लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *