खेतों में बिना डायवर्सन के काटे जा रहे प्लॉट

खेतों में बिना डायवर्सन के काटे जा रहे प्लॉट, नहीं की जा रही कार्रवाई

भितरवार| नगर परिषद क्षेत्र में चारों तरफ प्राइवेट कॉलोनाइजर द्वारा बिना विकास कराए और बिना परमिशन के ही प्लाट काट कर लोगों को लाखों रुपये में बेचे जा रहे हैं। प्लाट खरीद में होने वाली धोखाधड़ी की सैकड़ों शिकायतें राजस्व विभाग के पास पहले से पड़ी हुई हैं। जो भी लोग कॉलोनाइजर के झूठे वादों में फंसकर नगर में प्लाट खरीद लेते है। बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद प्रशासन या स्थानीय नगर परिषद द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दरअसल नगर में खेती की जमीन पर नियम विरुद्ध मन माफिक प्लाटिंग कर उसे मुंह मांगें दाम पर बेच रहे हैं। नगर में करैरा रोड, डबरा रोड, करहिया रोड और हरसी रोड सहित अन्य स्थानों पर खेत को काटकर कॉलोनी बनाई जा रही हैं। खास बात यह है कि इन कॉलोनियों को काटने के लिए नगर परिषद से किसी प्रकार की परमिशन नहीं दी गई है। इसके अलावा कॉलोनी काटने के लिए जरूरी डायवर्सन भी नहीं कराया गया है।

नप के पास कॉलोनियों का रिकॉर्ड नहीं नगर परिषद में कॉलोनियां काटने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा लाइसेंस नहीं लिया गया है। कॉलोनाइजिंग एक्ट के तहत किसी भी जमीन मालिक ने नियम का पालन नहीं किया। जबकि नगर परिषद की बिना अनुमति नगरीय क्षेत्र में कॉलोनी नहीं काटी जा सकती। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नप प्रशासन के पास कॉलोनियों का रिकार्ड तक नहीं है। प्रशासन ने अभी तक सर्वे नहीं कराया है। अवैध कॉलोनियों के कारण नगर परिषद को संपत्ति कर के रूप में हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। खास बात यह है कि अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने की वजह से नगर के कई इलाकों में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिससे कृषि योग्य जमीन को भी कॉलोनी में परिवर्तित कर दिया गया है।

जांच कराकर नोटिस दिए जाएंगे नगर में काटी जा रही नवीन कॉलोनियों की जांच की जाएगी। जिन कॉलोनाइजरों के पास लाइसेंस या डायवर्सन नहीं कराया है, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। बाबूलाल कुशवाह, सीएमओ, नगर परिषद भितरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *