31 डे चैलेंज से चमकेगा घर का हर कोना ?

31 डे चैलेंज से चमकेगा घर का हर कोना
रोज निकालें सिर्फ 20 मिनट, बनाएं टाइम टेबल, सुनें क्लीनिंग एक्सपर्ट की सलाह

रिलेशनशिप कॉलम की पिछली कड़ी में कल हमने पढ़ा कि अगर रहने या काम करने की जगह गंदी हो तो वह मन और शरीर पर नकारात्मक असर डालती है। इसकी वजह से कई तरह की मेंटल हेल्थ कंडीशन डेवलप होने की आशंका भी बढ़ जाती है। अव्यवस्थित जगह पर किसी भी काम में मन नहीं लगता और दिमाग पर बेवजह बोझ बढ़ता है। इंसान बिना कुछ किए ही थक जाता है।

लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस भागमभाग भरी जिंदगी और बिजी शेड्यूल में से साफ-सफाई के लिए वक्त कैसे निकालें? इसके लिए खुद को मोटिवेट कैसे करें? क्या कोई ट्रिक, टिप्स या शॉर्टकट तरीका है।

आज ‘रिलेशनशिप’ कॉलम में घर और ऑफिस डेस्क को संवारने के टिप्स और इसके लिए मोटिवेशन डेवलप करने के तरीकों पर बात करेंगे।

पहला कदम है टाइम टेबल और सफाई का शेड्यूल बनाना

हमारे आसपास की जगह साफ-सुथरी होने से प्रोडक्टिविटी और सेहत दोनों बेहतर होते हैं। होम मैनेजमेंट और क्लीनिंग एक्सपर्ट कैथी लेस्टर की एक किताब है- ‘31 डेज टू ए क्लीन एंड टाइडी हाउस’। इस किताब में कैथी ऐसी ऑर्गनाइज्ड प्लानिंग की बात करती हैं, जिसमें बिना थके या बोर हुए पूरे घर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है। धीरे-धीरे सफाई की यह आदत रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाती है।

अपनी किताब में सफाई के आसान टिप्स देने के साथ-साथ वह सबसे पहले तो एक लंबी लिस्ट बनाती हैं सफाई के फायदों की। इसलिए सबसे पहले एक डायरी पेन उठाइए और एक लिस्ट बनाइए कि अगर आपके घर का कोना-कोना चमकता रहे तो इससे क्या फायदे होंगे।

  • मन खुश रहेगा।
  • काम में ज्यादा मन लगेगा और प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।
  • चीजें व्यवस्थित होंगी तो उन्हें ढूंढने में समय खर्च नहीं होगा।
  • घर के साथ दिमाग भी ऑर्गनाइज्ड होगा।
  • घर में जो भी आएगा, वह इंप्रेस होगा।
  • रिलेशनशिप बेहतर होगा क्योंकि एक व्यक्ति घर को फैलाने और दूसरा समेटने का काम नहीं कर रहा होगा।
  • बीमारियां कम होंगी, क्योंकि स्वच्छता में ही सेहत का वास होता है।

और हां, इस लिस्ट को अपनी स्टडी टेबल, दरवाजे या फ्रिज पर चिपका दें ताकि सनद रहे।

तो चलिए अब घर की सफाई शुरू करते हैं

मान लीजिए कि आप एक टू बेडरूम अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी आपको डीप क्लीनिंग करनी है और फिर उस सफाई को मेन्टेन करके रखना है। तो चलिए एक बार फिर लिस्ट बनाने से शुरू करते हैं।

सबसे पहले एक लिस्ट उन जगहों और चीजों की, जिन्हें सफाई की जरूरत है-

  • लिविंग रूम
  • मास्टर बेडरूम
  • स्मॉल बेडरूम
  • किचन
  • दो बालकनी
  • दो बाथरूम

अब इन जगहों में उन चीजों की लिस्ट, जिनकी सफाई होनी है

  • तीन सीलिंग फैन
  • तीन स्लाइडिंग विंडो
  • पांच दरवाजे
  • 2 बुकशेल्फ
  • 4 कपड़ों के कबर्ड
  • 3 कैबिनेट
  • किचन के 10 कैबिनेट
  • किचन अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव, ओवन, चिमनी, गैस, मिक्सी, टोस्टर वगैरह

यहां तो हमने एक रेगुलर शहरी हाउसहोल्ड की संभावित लिस्ट बनाई है। आप अपने घर के साइज और सामानों के मुताबिक अपनी एक लिस्ट बना सकते हैं। उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अब आपको पूरे 31 दिनों का शेड्यूल बनाना है, जिसमें आप रोज किसी एक चीज की डीप क्लीनिंग करेंगे।
  • फर्ज करिए कि आपके घर में पांच कपड़ों की आलमारियां हैं तो आप रोज एक आलमारी के सारे बिखरे हुए कपड़ों को निकालकर उन्हें व्यवस्थित जमाएं। पुराने कपड़ों को छांटकर अलग रखें। जिन्हें रिपेयर की जरूरत है, उन्हें अलग करें। इसी तरह अगले पांच दिन तक 20 से 25 मिनट का समय एक आलमारी को दें।
  • अब आते हैं बुकशेल्फ या दूसरी कैबिनेट्स पर। कैलेंडर में हर कैबिनेट की सफाई के लिए एक दिन मुकर्रर किया गया है। उस दिन के आधे घंटे लगकर उसे ढंग से साफ करना है।
  • घर के सारे पंखों की सफाई एक ही दिन में करें क्योंकि सीढ़ी लगाना, चढ़ना-उतरना रोज मुमकिन नहीं है। तो इस तरह कैलेंडर का एक दिन घर के सारे पंखों और एक्जॉस्ट्स की सफाई के नाम।
  • एक दिन किचन के सारे अप्लायंसेज की डीप क्लीनिंग।
  • एक दिन सिर्फ फ्रिज की एक्सटेंसिव सफाई के लिए रखें।
  • एक दिन सिर्फ इस काम को दें कि आप घर के सारे रजाई, गद्दों, कंबल और मोटी चादरों को धूप दिखाएंगे।
  • एक दिन सिर्फ सारी खिड़कियों और दरवाजों की सफाई करें।
  • एक दिन सिर्फ घर के सारे पर्दे, कुशन, टेबल क्लॉथ, बेडकवर, गद्दे का कवर वगैरह धोने के नाम करें।
  • एक दिन सिर्फ सारे किचन कैबिनेट्स की सफाई करें।

कैथी लेस्टर लिखती हैं कि अकसर लोग साफ-सफाई को अपने रोजमर्रा के रूटीन में शामिल नहीं कर पाते या आधे रास्ते ही थक जाते हैं क्योंकि वो एक ही दिन में पूरे घर को चमका देना चाहते हैं। यह मुमकिन नहीं। हम इस सफर में देर तक और दूर तक तभी चल सकते हैं, जब रोज दो-दो कदम आगे बढ़ाएं। खुद को थकाएं नहीं। रोज सिर्फ थोड़ा काम करें। और उस काम को अपने डेली रूटीन का अनिवार्य हिस्सा बना लें और कैथी लेस्टर की इस बात को हमेशा याद रखें-

पूरी फैमिली के साथ करें सफाई तो रिश्ते को भी होगा फायदा

वीकेंड पर पूरी फैमिली एक साथ सफाई के काम में जुटे तो यह कवायद घर के साथ-साथ रिश्तों को भी चमका सकती है। दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा की एक रिपोर्ट बताती है कि अगर फैमिली मेंबर्स किसी भी काम के लिए साथ जुटें, खासतौर से वह काम लक्ष्य निर्धारित करके किया जाए तो यह फैमिली बॉन्डिंग को मजबूती दे सकता है। ऐसी स्थिति में वीकेंड पर पूरी फैमिली के साथ साफ-सफाई करने में मजा भी आएगा और जो घर साफ होगा, वो बोनस। लेस्टर कहती हैं कि कम उम्र से ही बच्चों को इस काम में अपने साथ शामिल करें तो उनमें साफ-सफाई को लेकर हैबिट डेवलप हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *