नडीए 400 के पार पर क्या बीजेपी ला पाएगी 370 का आंकड़ा?

एनडीए 400 के पार पर क्या बीजेपी ला पाएगी 370 का आंकड़ा? एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी
Yuvraj Pokhran Prediction: एक्सपर्ट युवराज पोखरण ने कहा कि कांग्रेस को 2019 के मुकाबले 2024 में 12-14 सीटों का नुकसान हो सकता है, जबकि INDIA गठबंधन के पास 100 से 105 सीटें जाने का अनुमान है.

पीएम मोदी ने दावा किया था कि इस बार एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा और अकेले भारतीय जनता पार्टी (BJP) 370 का आंकड़ा पार कर लेगी. इस बीच एक एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि एनडीए 400 का आंकड़ा तो पार कर लेगा, लेकिन 370 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा पार करना बीजेपी के लिए मुश्किल है. 

न्यूज एक्स पर एक्सपर्ट और कॉलमनिस्ट युवराज पोखरण ने कहा कि तीसरी बार भी बीजेपी सरकार आना तय है. उनके अनुसार बीजेपी के लिए 2024 की जीत 2019 से भी बड़ी होगी. उनके अनुसार कांग्रेस की सीटें पिछली बार के मुकाबले घटेंगी, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA के खाते में 105 के करीब सीटें जाती दिख रही हैं

युवराज पोखरण ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 350 से 360 सीटें जाती दिख रही हैं. हालांकि, पार्टी 370 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन 2019 के मुकाबले पार्टी को करीब 50-60 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. एनडीए को लेकर युवराज पोखरण ने कहा कि गठबंधन की सीटें भी बढ़ेंगी और 400 के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान है.

युवराज पोखरण के अनुसार कांग्रेस को 2024 चुनाव में 40-46 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि INDIA के पास 100-105 सीटें जाती दिख रही हैं. युवराज पोखरण के अनुसार कांग्रेस को 2019 की तुलना में 12 से 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को देशभर में 303 सीटों पर जीत मिली थी और एनडीए गठबंधन ने 351 सीट जीती थीं. कांग्रेस को 2014 के मुकाबले 2019 में 9 सीटों का फायदा मिला था. पार्टी ने 52 सीटें जीती थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *