भोपाल : शाहपुरा तालाब के ग्रीन बेल्ट में रेस्त्रां व स्पोर्ट्स कोर्ट !

तालाब की जमीन पर बना दिया रेस्टोरेंट
शाहपुरा तालाब के ग्रीन बेल्ट में रेस्त्रां व स्पोर्ट्स कोर्ट, अब दोनों की जांच होगी
यह रेस्त्रां रन आउट स्पोर्ट्स टर्फ वालों ने ही तैयार किया है। इसके लिए टर्फ के पार्किंग एरिया से ही रास्ता बनाया गया है। स्पोर्ट्स टर्फ के पास में संचालित कैफे से ही यहां बैठने वालों के लिए खाने-पीने के आइटम भेजे जाते हैं। - Dainik Bhaskar
यह रेस्त्रां रन आउट स्पोर्ट्स टर्फ वालों ने ही तैयार किया है। इसके लिए टर्फ के पार्किंग एरिया से ही रास्ता बनाया गया है। स्पोर्ट्स टर्फ के पास में संचालित कैफे से ही यहां बैठने वालों के लिए खाने-पीने के आइटम भेजे जाते हैं।

एक तरफ तालाब और झीलों समेत जल स्रोतों को सहेजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर के शाहपुरा तालाब के किनारे पर अवैध रूप से रेस्त्रां का संचालन किया जा रहा है। खुद महापौर मालती राय ने इस पर आपत्ति जताई और अवैध रेस्त्रां को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जागे जिम्मेदार कह रहे हैं कि सालभर पहले इसे नोटिस दिया था, कार्रवाई क्यों नहीं हुई देखते हैं।

दरअसल, शाहपुरा तालाब के प्रशासन अकादमी तरफ वाले किनारे पर रन आउट स्पोर्ट टर्फ बनाया गया है। इसी से लगकर पीछे की ओर करीब 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन घेर कर रेस्त्रां बनाया गया है।सीसीपी आज करेंगे दस्तावेजों का परीक्षण : यहां स्पोर्ट्स कोर्ट का निर्माण भी जांच के दायरे में है। करीब एक साल पहले सांसद प्रतिनिधि भगवत रघुवंशी की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की थी। तालाब के एफटीएल के दायरे में निर्माण को लेकर उन्होंने शिकायत की थी।

जवाब नहीं दे पाए अफसर
शनिवार को महापौर मालती राय शाहपुरा तालाब की सफाई के दौरान श्रमदान करने पहुंची थीं। उन्होंने ग्रीन बेल्ट में बने इस रेस्त्रां को देखा तो ​​नगर निगम के जिम्मेदारों से पूछा कि यह निर्माण कैसे हुआ? इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

कभी-कभी केक काटते हैं
न रेस्त्रां है और न किसी तरह की बुकिंग होती है। जो लोग स्पोर्ट टर्फ पर खेलने आते हैं वही कभी-कभी केक काटते हैं और वहां बैठते हैं। ओपन स्पेस में पौधे लगाकर ब्यूटीफिकेशन किया है। -… संचालक, पार्टनर

जल्द कार्रवाई होगी
पिछले दो दिन शासकीय अवकाश होने के कारण जांच नहीं हो सकी है। सोमवार को दस्तावेजों का परीक्षण करेंगे। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
-अनूप गोयल, चीफ सिटी प्लान, नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *