नीट मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन! बनाई हाई लेवल कमिटी, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
NEET Paper Leak Case 2024: नीट मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन! बनाई हाई लेवल कमिटी, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
NEET Paper Leak Case 2024: नीट पेपर लीक को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया है. यह समिति एनटीए के हर स्तर के पदाधिकारियों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारी की जांच भी करेगा.
डॉ के राधाकृष्णन समिति के अध्यक्ष
इस हाई लेवल कमिटी के चेयरमैन के रूप में ईसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन कार्यभार संभालेंगे. इस उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष और मेंबर्स की लिस्ट में AIIMS के जाने माने पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल हैं.
कमिटी में ये लोग भी हैं शामिल
इस समिति में हैदराबादसेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव, आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस राममूर्ति के, पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल, आईआईटी दिल्ली में छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर आदित्य मित्तल शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल शामिल हैं.
एनटीए की भूमिका की भी होगी जांच
शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उच्च स्तरीय पैनल एंड-टू-एंड परीक्षा प्रक्रिया का विश्लेषण करेगा और परीक्षा प्रणाली में क्या-क्या सुधार किया जा सकता है इसका उपाय बताएगी. इसके साथ ही पैनल एनटीए की मौजूदा डेटा सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का मूल्यांकन करेगा और इसके सुधार को लेकर सिफारिश करेगा. यह समीति एनटीए के हर स्तर के पदाधिकारियों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारी की जांच भी करेगा.
शिक्षा मंत्री उच्च स्तरीय समिति बनाने के बात कही थी
इससे पहले 20 जून के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनटीए के कामकाज की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने एनटीए के अधिकारियों सहित दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की भी बात कही थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हमें अपनी व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए और सरकार किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.
…………………………..
’24 लाख छात्रों के हित में रद्द हो NEET पेपर’, केंद्र से कांग्रेस की मांग
Congress Protest On NEET-UG Paper Leak: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (Devender Yadav) ने केंद्र से पूछा है कि जब UGC-NET की परीक्षा रद्द सकती है तो NEET क्यों नहीं? सरकार दे इसका जवाब.
Delhi Congress Protest News: प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. कई परीक्षाओं के पेपर लीक के बाद NEET-UG की परीक्षा भी पेपर लीक हो गया, जिसके बाद इसे लेकर अब काफी हंगामा हो रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तो NEET की परीक्षा को रद्द करने की मांग तक कर डाली. उनके नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET-UG परीक्षा में हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. देवेंद्र यादव ने केंद्र से मांग की है कि 24 लाख छात्रों के हितों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सरकार NEET की परीक्षा को रद्द कर दे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर विषय पर मन की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा NEET-UG परीक्षा के पेपर लीक पर छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर एक शब्द भी नहीं बोलना चिंताजनक है. उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं की आवाज बनकर एक मजबूत लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके लड़ने आए हैं. जब तक इसको अंजाम नहीं दे देते, वे चैन से नहीं बैठेंगे’.
पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. योगानंद शास्त्री, हारून यूसुफ, प्रो. किरण वालिया, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में ‘24 लाख छात्रों को न्याय दो, न्याय दो’’, ‘‘भाजपा हाय-हाय’’, ‘‘नीट परीक्षा का पेपर लीक, मोदी कहते सब कुछ ठीक’’, ‘‘24 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़,आदि नारे लिखे तख्तियों के साथ नारेबाजी भी करते नजर आए.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों हिरासत में लिया
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर रखी थी. बीजेपी मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सभी को समयपुर बादली पुलिस स्टेशन ले गई, जहां से थोड़ी देर के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
एनटीए को भंग करने की मांग
देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब पेपर लीक को लेकर UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है तब केन्द्र सरकार छात्रों के हित में NEET की परीक्षा को रद्द करने में देरी क्यों कर रही है. हमारी मांग है कि 24 लाख छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए NEET-UG की परीक्षा तुरंत रद्द होनी चाहिए. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि शिक्षा मंत्री नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को तुरंत प्रभाव से भंग करे.