जानिए बाबा की पिंक आर्मी के रूप में गुंडों की फौज के बारे में ?
खुलेंगे राज: जानिए बाबा की पिंक आर्मी के रूप में गुंडों की फौज के बारे में, जिसने वीडियो बनाने से रोका और पीटा
हादसे के बाद अमर उजाला ने घटनास्थल पर पहुंचकर सच जाना। जिसमें स्थानीय लोगों और चश्मदीदों से बातचीत की गई, जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं।
साकार हरि बाबा की अपनी फौज है। हल्के गुलाबी रंग के पैंट-शर्ट, पुलिस बेल्ट, हाथ में लाठी और सीटी लेकर हजारों की संख्या में इनके स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल और सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहते हैं। एक नजर में देखने पर यह होमगार्ड जैसा कोई अनुशासित बल दिखाई देता है। बड़ी संख्या में महिला स्वयंसेवक भी तैनात रहती हैं। इनकी भी वर्दी होती है। हादसे के बाद अमर उजाला ने घटनास्थल पर पहुंचकर सच जाना, जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं।