सड़क हादसों में देश में दूसरे नंबर पर है इंदौर ?

सड़क हादसों में देश में दूसरे नंबर पर है इंदौर, 50 प्रतिशत लोग नहीं पहनते हेलमेट… जान को खतरा
इंदौर शहर में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश के सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाले शहरों में दिल्ली के बाद इंदौर का नाम आता है। पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर चलाए गए जागरुकता अभियान और सख्ती के बाद भी वाहन चालक इसे नहीं पहनते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं में सिर की गंभीर चोट के मामले सबसे ज्यादा होते हैं।
  1. पिछले साल पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर 46,771 चालान काटे।
  2. इस साल पुलिस ने 30 जून तक 16280 लोगों के चालान बनाए हैं।
  3. सड़क हादसे में सिर में चोट लगने के मामले बढ़ रहे अस्पताल में।

 इंदौर। इंदौर शहर में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सालभर में एमवाय अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में तीन हजार छोटे और 900 बड़े ऑपरेशन होते हैं। यहां सड़क हादसों के 50 प्रतिशत मरीज इलाज के लिए आते हैं।

न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड और प्रोफेसर डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि इनमें से अधिकांश के सिर में गंभीर चोट होती है। कई लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं। पुलिस के अनुसार बिना हेलमेट के वर्ष 2023 में कुल 46,771 चालान हुए। वहीं 2024 में 30 जून तक 16280 चालान बनाए गए हैं।
सड़क हादसों में पहले नंबर पर दिल्ली

वहीं बात करें सड़क हादसों की तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में सालभर में हुए सड़क हादसों में पहले स्थान पर दिल्ली (5652) है। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर (4680) और तीसरे स्थान पर जबलपुर (4046) का नंबर है।

हेलमेट ने बचा ली युवक जान

इंदौर में मंगलवार को हेलमेट पहने होने की वजह से दुर्घटना में एक युवक की जान बच गई, जबकि उसके पिता की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पिता और बेटा बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। इसके बाद बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए। गिरने के बाद हेलमेट पहने होने से युवक को गंभीर चोट नहीं आई। उसके पिता को सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *