नोएडा : 500 वर्ग मीटर लैंड के लिए फायर एनओसी लेना जरूरी !
500 वर्ग मीटर लैंड के लिए फायर एनओसी लेना जरूरी
नोएडा में CFO ने कारोबारियों के साथ की बैठक, फैक्ट्रियों को आग से बचाने के दिए टिप्स
इस बैठक में नोएडा के औद्योगिक संगठन नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। एनईए के अध्यक्ष और फायर विभाग के सीएफओ ने मिलकर उद्यमीय को आग से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में अवगत कराया। सीफएओ प्रदीप कुमार ने कहा कि अब 250 वर्ग मीटर तक के औद्यौगिक भवन व प्लाट को फायर एनओसी की आवश्यकता नहीं थी अब इस मियाद को बढ़ाकर अब 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों और कंप्लैक्स में लगे फायर उपकरणों को जनसेट से कनेक्ट कर दिया जाए। ताकि आग से होने वाली दुर्घटना के समय बिजली सप्लाई बंद होने के बाद भी इन उपकरणों का प्रयोग किया जा सके। फैक्ट्री के ऊपरी तल पर किसी भी श्रमिक को रुकने या रात में विश्राम नहीं करने दे। अक्सर देखा गया है कि फैक्ट्री में सेट बैक के स्थान को कवर कर दिया जाता है।
ऐसी स्थिति एनओसी तभी जारी की जाएगी जब सेट-बैक में पर्याप्त स्थान हो। ताकि आग लगने के दौरान आने-जाने में कोई असुविधा न हो। बेसमैंट में सामान ऐसे रखें कि रोशन-दान के द्वारा पहुंच बनाकर आसानी से आग पर काबू पाया जा सके। इकाई बंद होने पर शॉट सर्किट से बचने के लिए एमसीबी एंव मेन स्विच बंद कर दें । इस अवसर पर विभाग द्वारा कई उपयोगी जानकारी उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई।