MP: ग्वालियर में ‘जानलेवा’ हुई ठंड, रिपोर्ट का दावा- हुई कई मौतें

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में ठंड ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अंचल में गर्मी से ज्यादा सर्दी की वजह से लोगों की मौत हुई है. इस सीजन में अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई मौत के बाद बाद हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. दिसंबर महीने 2200 मृतकों के  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर मौतें सर्दी की वजह से हुई. साथ ही शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से हुई.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, ठंड से रहे सावधान
ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक साइंस के एचओडी एस जुगरान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद दिसंबर के महीने में पहली बार इतनी संख्या में हुए पोस्टमार्टम हुए हैं. सर्दियों में मौत का आंकड़ा भी पहली बार इतना बढ़ा है. जानलेवा ठंड को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य अधिकारी मृदुल सक्सेना ने लोगों को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक आप भी इन बातों का ध्यान रखें.

बचने के लिए अपनाएं ये उपाय 
बहुत जरुरी हो तभी बाहर निकलें.
मजबूरन अगर ठंड में निकलना पड़े तो, आवश्यक इंतजाम करके निकलें.
सुबह जल्दी घूमने ना जाएं. साथ ही इस भीषण ठंड के मौसम में जल्दी घर से ना निकलें.
बुजुर्ग और हार्ट अटैक के मरीज ज्यादा ध्यान रखें.
सर्दी के मौसम में रक्त वाहिनी सिकुड़ जाती हैं .
बुजुर्गों को ठंड में हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है.
सर्दियों में शरीर के तापमान में कमी आने के वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *