अमेरिका-ईरान में तनाव के बीच PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात
नई दिल्ली: अमेरिकी स्ट्राइक में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने ट्रंप को नए साल की बधाई दी. उल्लेखनीय है कि ट्रंप के आदेश पर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्डस कॉर्प्स के कमांडर सुलेमानी पर 3 जनवरी को ड्रोन हमला किया गया था. यह हमला बगदाद इंटरनेशल एयरपोर्ट रोड पर किया गया. हमले की ईरान में व्यापक निंदा हुई है. देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका से बदला लेने का संकल्प लिया है.
ईरान ने मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर आठ करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. सुलेमानी के जनाजे के दौरान आधिकारिक प्रसारकों ने रविवार को हर ईरानी से एक डॉलर देने की अपील की, यह राशि अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या करने वाले को दी जाएगी. यह घोषणा की गई, “ईरान में 8 करोड़ निवासी हैं. ईरान की आबादी के आधार पर हम 8 करोड़ डॉलर की राशि जुटाना चाहते हैं, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने वाले के लिए ईनाम होगी.”
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सुलेमानी दिल्ली से लेकर लंदन तक ईरानी ऑपरेशनों के लिए जिम्मेदार थे. 2012 में दिल्ली में इजरायली राजनयिक की गाड़ी पर हमला किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति की बात को संभवतया इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. भारत ने उस वक्त ईरान को आगाह भी किया था कि वह यहां किसी प्रकार की गतिविधि को अंजाम नहीं दे.