दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के चेंबर में लड़की का ‘रेप’ ?
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के चेंबर में लड़की का ‘रेप’, आरोपी वकील ने नौकरी के बहाने बुलाया था
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि 27 जुलाई को वकील ने उसे चैंबर में बुलाया. कुछ देर बात करने के बाद वकील ने उसके साथ कथित तौर पर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वकील ने उससे कहा कि वह अगले 8-10 दिनों में उसके लिए नौकरी की तलाश करेगा. शिकायत के अनुसार, 10 दिनों के बाद पीड़िता ने वकील से फिर संपर्क किया. दोनों के बीच मैसेज में बात होने लगी. इसी बीच वकील ने कथित तौर पर उसे कहा, “हर किसी को जीवन में अच्छे दोस्तों की ज़रूरत होती है.”
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि 27 जुलाई को वकील ने उसे चेंबर में बुलाया. कुछ देर बात करने के बाद वकील ने उसके साथ कथित तौर पर जबरदस्ती की. उसने जबरन पीड़िता के ‘प्राइवेट पार्ट में अपनी उंगली’ डाल दी.
पीड़िता ने बताया कि जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो वकील ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. महिला की शिकायत के अनुसार, वकील ने उसे 1,500 रुपये दिए और वहां से चले जाने को कहा.
घर पहुंचकर महिला ने अपनी आंटी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आंटी ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई थी.