दो केस जिसने ममता की हिला दी सियासी जमीन, दोनों के आरोपी अब बने ‘पड़ोसी’

दो केस जिसने ममता की हिला दी सियासी जमीन, दोनों के आरोपी अब बने ‘पड़ोसी’
चाहे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या करने का मामला हो या फिर शिक्षक भर्ती घोटाले का हो, इन दोनों ने बंगाल की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. दोनों घटना को लेकर बंगाल में जमकर बवाल मचा है. अब दोनों के आरोपी एक ही जेल में एक-दूसरे के ‘पड़ोसी’ बन गये हैं.
दो केस जिसने ममता की हिला दी सियासी जमीन, दोनों के आरोपी अब बने 'पड़ोसी'

प्रेसिडेंसी जेल में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और कोलकाता रेप केस का आरोपी संजय रॉय.

चाहे कोलकाता रेप केस का मामला हो या फिर शिक्षक भर्ती में घोटाला का मामला हो. इन दोनों मामलों से बंगाल में ममता बनर्जी की सियासत हिल गयी है. कोलकाता रेप केस मामले में अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल किये जा रहे हैं और अस्पताल प्रबंधकों की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और लगातार पूछताछ हो रही है. वहीं, शिक्षक भर्ती घाटाले के बाद शिक्षकों की नियक्ति में भ्रष्टाचार को लेकर ममता सरकार घिर गयी थीं.

कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को पीड़िता की रेप कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे सियालदह कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. न्यायिक हिरासत के दौरान वह प्रेसिडेंसी जेल में रखा गया है. संजय रॉय को प्रेसिडेंसी जेल के जिस वार्ड में रखा गया है. उसी वार्ड में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी और राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी भी जेल हिरासत में हैं.

कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय को प्रेसिडेंसी जेल के पहला वार्ड नंबर 22 के सेल नंबर 21 में रखा गया है, जबकि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी इसी वार्ड के सेल नंबर दो में हैं. इसी वार्ड के पांच नंबर सेल में राज्य के दूसरे मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक हैं, जिन्हें राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिय मल्लिक के अतिरिक्त इस वार्ड मेंसजायाफ्ता कैदी आफताब अंसारी और मुसा को भी रखा गया है. इसके साथ ही इस वार्ड में शिक्षक भर्ती घाटाले के आरोप में पकड़े गए शिक्षक भर्ती घाटाले के और भी कई आरोपी भी हैं.

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर मचा था बवाल

इसी तरह से बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में नौकरी में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूरी ममता बनर्जी की सरकार हिल गई थी. ममता बनर्जी के काफी करीबी मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के तात्कालीन महासचिव पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी करीब 50 करोड़ रुपए नकद, सोना-चांदी और जमीन के कागजात बरामद हुए थे. उसके बाद इस मामले में शिक्षा बोर्ड के एक के बाद एक अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही इस मामले की सीबीआई और ईडी की जांच हुई थी.

संजय रॉय को प्रेसिडेंसी जेल में रखा गया

कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उसे कोलकाता स्थिति प्रेसिडेंसी जेल ले जाया गया. जेल के वार्ड में ले जाने के पहले उसके स्वास्थ्य की जांच की गई. जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ पाया गया, हालांकि वह जिससे भी मिल रहा था. उससे यह कह रहा था कि वह कुछ नहीं जानता है.

CCTV से रखी जाएगी 24 घंटे निगरानी

प्रेसिडेंसी जेल में उसे पहला वार्ड 22 के सेल नंबर 21 में ले जाया गया. इस सेल की निगरानी 24 गंटे सीसीटीवी के जरिए की जाएगी और दो गार्ड दिन रात इस सेल की निगरानी में रखे गये हैं, जो संजय रॉय पर कड़ी निगरानी रखेंगे. इस सेल में पहले हबीब नाम का एक हत्या का संदिग्ध था. उसे किसी दूसरे जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच भेज दिया गया है.

फांसी की सजा देने की उठ रही मांग

जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसी सेल के पीछे फांसी देने की जगह है, जहां मौत की सजा प्राप्त कैदियों को फांसी दी जाती है. बता दें कि कोलकाता रेप केस में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद मांग की कि आरोपी को फांसी की सजा दी दै. उन्होंने रेप मामलों की जल्द सुनवाई और सजा देने के लिए केंद्र सरकार से कड़े कानून बनाने की मांग भी की है, ताकि आरोपी को 15 दिनों के अंदर सजा दी जा सके.

संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

वहीं, कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. आरजी कर मामले में डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीबीआई ने आवेदन दिया था. कोर्ट ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. इसके बावजूद आरोपी की सहमति भी इस टेस्ट के लिए जरूरी होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. अब सीबीआई आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी, क्योंकि आरोपी संजय रॉय के बयान में काफी विसंगतियां पाई गई है. सीबीआई संजय रॉय से कई बार पूछताछ कर चुकी है और उसे आरजी कर अस्पताल भी ले जाया गया था, जहां पूरी वारदात का रिक्रेएशन करवाया गया था. आरोपी संजय रॉय ने आरोप स्वीकार कर लिया है कि उनसे ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *