जम्मू कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों को आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. रविवार सुबह जब आतंकियों ने खुद को घिरा देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. ऐसा बताया जा है कि सुरक्षाबलों 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है.
ये ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम द्वारा चलाया जा रहा है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, कुलगाम में तीन आतंकी गिरफ्तार
इसके अलावा रविवार (12 जनवरी) को कुलगाम में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों आतंकी एक डीसीपी के साथ कार में जा रहे थे. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से एक हिजबुल का टॉप कमांडर है. पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. सैयद नवीद उर्फ नवीद बाबू है. नवीद साउथ और सेंट्रल कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में सक्रिया था. नवीद दक्षिण दक्षिण कश्मीर में कई हमलों और अपराध में शामिल रहा है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नावीद नाजनीनपुरा इलाके में गैर स्थानीय लोगों की हत्या में भी शामिल था.