अब बिहार की ट्रेनी आईएएस चर्चा में, सीवान जिला प्रशासन की तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्ची की जान ली

IAS Officer : अब बिहार की ट्रेनी आईएएस चर्चा में, सीवान जिला प्रशासन की तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्ची की जान ली
 निकिता अपने ननिहाल आई थी। रात में वह मुख्य सड़क को पार कर रही थी, तभी छपरा की तरफ से आ रही जिला प्रशासन की गाड़ी की चपेट में आ गई। 

Bihar: Girl dies after collision with Saran trainee IAS car; Siwan District Administration, Local News Updates

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन….
सीवान से पटना की ओर जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज़ थी कि मासूम बच्ची लगभग पांच सौ मीटर दूर जा गिरी। उक्त गाड़ी पर सीवान जिले की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बैठी हुई थीं। शायद यही कारण है कि स्कॉर्पियो का चालक अपनी गाड़ी को हवा में उड़ाते हुए पटना ले जा रहा था। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने बताया कि ज़िला प्रशासन सीवान की गाड़ी में सवार 2022 बैच की ट्रेनी प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी की गाड़ी से 8 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई।

प्रशिक्षु आईएएस को थाने लेकर चली गई पुलिस
स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मदेव राय ने बताया कि सीवान से पटना जाने के दौरान छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामु टोला गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। इधर, अवतार नगर थाना की पुलिस प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी और स्कॉर्पियो गाड़ी को थाने लेकर चली गईं। इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। बच्ची की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा पोस्टमार्टम भेज दिया।

Bihar: Girl dies after collision with Saran trainee IAS car; Siwan District Administration, Local News Updates
जिला प्रशासन की गाड़ी से हादसा हुआ। …
ननिहाल आई थी, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
मृत बच्ची डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी निरंजन राय की पांच वर्षीय पुत्री निकिता कुमारी है। जो अपने ननिहाल अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव निवासी सिंहासन राय के घर आई हुई थी। वह मुख्य सड़क को पार कर रही थी, तभी छपरा की तरफ से आ रही जिला प्रशासन सीवान लिखी स्कार्पियो गाड़ी ने उसे जोरदार ठोकर कर फरार हो गया। इसे घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। निकिता की मौत की खबर सुनते ही उसके ननिहाल और घर में मातम का माहौल छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *