जुआ खेलने वाले 6 कॉन्स्टेबल सस्पेंड !
जुआ खेलने वाले 6 कॉन्स्टेबल सस्पेंड
टीकमगढ़ में वीडियो सामने आने के बाद एक्शन; एसपी बोले- मामले की जांच कर रहे
टीकमगढ़ में कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है। इसके बाद एसपी रोहित काशवानी ने तत्काल 6 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। जानकारी लगते ही तत्काल 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
पिछली दिवाली के समय का बताया जा रहा वीडियो
आरक्षकों के जुआ खेलने का ये वीडियो पिछली दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिससे पता चल जाए की ये कितने दिन पुराना है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान मौके पर और कौन-कौन मौजूद था।
कुछ और लोगों पर भी हो सकती है कार्रवाई
एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में करीब 12 लोग दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मौजूद बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। यह भी पता लगाया जाएगा कि वीडियो किसने बनाया और फिर वायरल किया है। जांच के आधार पर बाकी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।