यौन उत्पीड़न के आरोप में जीबीयू के डीन समेत दो पर केस ?

Noida News: यौन उत्पीड़न के आरोप में जीबीयू के डीन समेत दो पर केस
जीबीयू में पीएचडी की छात्रा है पीड़िता, ऑफिस में बुलाकर अभद्रता का भी आरोपग्रेटर नोएडा। इकोटेक वन थाना पुलिस ने चार माह बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के डीन समेत दो आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जीबीयू में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने अलावा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा हाथरस की रहने वाली है। उसकी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेज के डीन प्रो. एनपी मलकानिया ने पीड़िता को कार्यालय में बुलाया। यहां अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर यौन शोषण किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो डीन ने पद का दुरुपयोग कर छात्रा को जापान में होने वाले सम्मेलन में जाने से रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी दबाव बनाकर छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया, तब भी छात्रा के विरोध पर आरोपी ने पीएचडी पूरी नहीं करने और कॅरिअर बर्बाद करने की धमकी दी। छात्रा ने पीएचडी गणित विभाग के प्रो. अमित कुमार अवस्थी से शिकायत की, लेकिन मामला दबाने का प्रयास किया गया। छात्रा ने एक्स पर इसकी शिकायत जीबीयू प्रशासन से की, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली। जांच के नाम पर कमेटी गठित की गई पर घटना को दबाने का प्रयास किया गया। परेशान होकर छात्रा ने पुलिस व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से शिकायत की। अब पुलिस ने डीन और प्रो. अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

————–

पहले भी घटनाएं हुईं
जीबीयू में छात्राओं से छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वर्ष 2020 में एमफिल की एक छात्रा ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। वर्ष 2016 में एक छात्रा ने शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया था। दोनों मामलों में जीबीयू प्रशासन से शिकायत की गई थी।

————–

पीड़िता की शिकायत पर जीबीयू की आंतरिक कमेटी जांच कर रही है। इस बीच छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। – अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा
—————-

मामले में आंतरिक कमेटी की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विवि प्रशासन कार्रवाई करेगा। जांच में पुलिस का भी पूरा सहयोग किया जाएगा। – प्रो रविंद्र सिन्हा, कुलपति, जीबीयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *