केरल विधानसभा में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन, विधायकों ने लगाए ‘गवर्नर वापस जाओ’ के नारे
तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बड़े विरोध का सामना करना पड़ा. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस समर्थित यूनाइटेड डोमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों ने नागरिकता कानून विरोधी पोस्टर दिखाए. जैसी ही गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान विधानसभा के बजट सत्र के लिए पहुंचे यूडीएफ विधायकों ने केंद्र सरकार द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इन विधायकों ने अपने हाथों में नागरिकता कानून के विरोध वाले पोस्टर भी ले रखे थे.
#WATCH Thiruvananthapuram: United Democratic Front (UDF) MLAs block Kerala Governor Arif Mohammad Khan as he arrives in the assembly for the budget session. CM Pinarayi Vijayan also accompanying the Governor.
गवर्नर मुख्यमंत्री पी. विजययन के साथ विधानसभा में पहुंचे थे. इतने में ही यूडीएफ के विधायकों ने राज्यपाल का रास्ता रोक लिया और ‘गवर्नर वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे.
इसके बाद जैसे ही राज्यपाल ने सदन में अपना अभिभाषण शुरू किया. यूडीएफ के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
Thiruvananthapuram: United Democratic Front (UDF) MLAs stage a walk-out from the assembly as Kerala Governor Arif Mohammad Khan begins his address. https://twitter.com/ANI/status/1222364075822211072 …
ANI✔@ANI
Thiruvananthapuram: State assembly marshals escort Kerala Governor Arif Mohammad Khan to his chair as United Democratic Front (UDF) MLAs continue to raise slogans of “recall Governor”.
बता दें कि केरल की 140 सीटों वाली विधानसभा में सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के 92 विधायक हैं. जबकि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के गठबंधन यूडीएफ के पास 45 विधायकों का साथ है.