देशद्रोह के आरोपी शरजील को लेकर पुलिस दिल्‍ली को रवाना, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों-मीडिया में हाथापाई

जहानाबाद/पटना : भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jahanabad) से गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम को दिल्‍ली लाया जा रहा है. सुबह पटना एयरपोर्ट पर उसे लाए जाने के दौरान मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षाकर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच हाथापाई भी हो गई. इस घटना में 4 मीडियाकर्मी घायल हो गए.

 

ANI

@ANI

Bihar: Jawaharlal Nehru University (JNU) student Sharjeel Imam, who was booked for sedition being taken to Patna airport. Jehanabad court granted his transit remand to Delhi Police, yesterday.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

 

ANI

@ANI

Media personnel manhandled by police at Patna Airport, while JNU student Sharjeel Imam was being taken to Delhi on transit remand. Four media personnel, including ANI camera persons were injured in the incident.

Embedded video

शरजील को बीते मंगलवार को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के 15 घंटे तक शरजील इमाम को कड़ी सुरक्षा के बीच महिला थाने में रखा गया. उसकी पूरी रात महिला थाने में गुजरी. जानकारी के अनुसार, शरजील को सुबह की पहली फ्लाइट से दिल्ली ले जाने आशंका है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया था.

जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष ने मंगलवार को बताया था कि शरजील को पुलिस ने मंगलवार को काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना ले जाया जा गया. वहां से उसे दिल्ली ले जाया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस बिहार आ गई थी और उसने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था.

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद से वह अपना मोबाइल फोन बंद कर वापस काको पहुंच गया. इधर, सूत्रों का कहना है कि शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी. पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. शरजील के नेपाल भागने की भी आशंका व्यक्त की गई थी.

गौरतलब है कि शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *