बीजेपी विधायक ने कहा-‘शरजील इमाम जैसों को मार दो गोली’
देवबंद: अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को फांसी पर लटकाने के बाद गोली मारने की वकालत की है. उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को ऐसी महिलाएं बताया जिनके पास काम-धाम नहीं है. संगीत सोम ने आरोप लगाया कि महिलाओं को धरना प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी की विरोधी पार्टियों से फंडिंग मिल रही है. संगीत सोम ने ये बयान देवबंद में दिया जहां वो एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे, इसी बहाने उन्होंने देवबंद के दारुल उलूम को भी आतंकवादियों को पनाह देने वाला बता दिया.
दरअसल, संगीत सोम गुरुवार को देवबंद के भायला गांव में भांजी की रिंग सेरेमनी में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा है, कि जहां-जहां CAA के खिलाफ जो महिलाएं बैठी हैं, उनको कोई काम-धाम नहीं है. उनको विरोधी पार्टियों से फंडिंग आ रही है जिस वजह से वो प्रदर्शन में शामिल होने जाती हैं. उन्होंने कहा कि जो भी प्रदर्शन कर रहा उनके खिलाफ मुकदमे होंगे. संगीत सोम यहीं नहीं रुके उन्होंने देशद्रोह के आरोपी सरजील इमाम पर कहा कि, ऐसे आदमी को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटका कर उसको गोली मार देनी चाहिए.
मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ पर बोलते हुए कहा कि, कोई भी संस्था अगर आतंकवाद को पनाह देने का काम करेगी तो उसको बंद करना ही होगा. दारुल उलूम देवबंद शुरू से ही आतंकवादियों को पनाह देने का काम करता है और बयान दे रहा है. वही जमीयत उलेमा-ए-हिन्द आतंकवादियों को पनाह देती है. उनकी मदद करती है. ऐसी संस्थाओं को विदेशों से फंडिंग हो रही है. शिक्षा के मंदिर को मंदिर ही रहने देना चाहिए. आतंकी गतिविधियां होने पर उन्हें बंद करने से पीछे नहीं हटना चाहिए.