यूपी छोड़िए…असम के 171 एनकाउंटर भी सवालों के घेरे में, सुप्रीम कोर्ट ने बताया बेहद गंभीर मामला

Assam Encounters: यूपी छोड़िए…असम के 171 एनकाउंटर भी सवालों के घेरे में, सुप्रीम कोर्ट ने बताया बेहद गंभीर मामला

असम में 2021-22 के दौरान हुई 171 पुलिस मुठभेड़ों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है. कोर्ट ने असम सरकार से इन मुठभेड़ों का विवरण और जांच की जानकारी मांगी है. याचिका में आरोप है कि पुलिस एक विशेष समुदाय को निशाना बना रही है और मानवाधिकार आयोग अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रहे हैं.

Assam Encounters: यूपी छोड़िए...असम के 171 एनकाउंटर भी सवालों के घेरे में, सुप्रीम कोर्ट ने बताया बेहद गंभीर मामला

मुठभेड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

उत्तर प्रदेश में अपराधियों का मुठभेड़ सियासी मुद्दा बना हुआ है. देश के सबसे बड़े सूबे में एनकाउंटर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ी है. योगी सरकार जहां इस मु्द्दे पर अपना पीठ थपथपाती है तो विपक्ष आरोप लगाता है कि खास वर्ग को निशाना बनाकर एनकाउंटर हो रहा है. यूपी में मुठभेड़ पर मचे सियासी बवाल के बीच असम के 171 एनकाउंटर सवालों के घेरे में है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. अदालत ने इसे गंभीर माना है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को असम में मई 2021 से अगस्त 2022 तक 171 पुलिस मुठभेड़ों से संबंधित मुद्दे को बहुत गंभीर बताया और इन मामलों में की गई जांच सहित विवरण मांगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ गुवाहाटी हाई कोर्ट के जनवरी 2023 के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. कोर्ट ने असम पुलिस द्वारा इन मुठभेड़ों से संबंधित मुद्दे को उठाने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया था.

अपने आदेश में हाई कोर्ट ने असम सरकार द्वारा उसके समक्ष दायर एक हलफनामे का उल्लेख किया था, जिसमें कहा गया था कि मई 2021 से अगस्त 2022 तक 171 घटनाएं हुईं, जिनमें 56 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार हिरासत में थे और 145 घायल हो गए.

‘इतनी घटनाएं चिंताजनक’मंगलवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा, यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है. 171 घटनाएं चिंताजनक हैं. असम सरकार की ओर से उपस्थित वकील ने जब दलील दी कि उच्च न्यायालय जनहित याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं था और इसे अपरिपक्व बताया, तो पीठ ने टिप्पणी की, इस तरह की याचिकाओं को अपरिपक्व बताकर खारिज नहीं किया जा सकता.

याचिकाकर्ता आरिफ मोहम्मद यासीन जवादर का पक्ष रखने के लिए पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दलील दी कि असम में बड़ी संख्या में मुठभेड़ हुई हैं. राज्य पुलिस मुठभेड़ मामलों की जांच में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संदर्भ में 2014 में शीर्ष अदालत द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही है.

उन्होंने दलील दी कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और असम मानवाधिकार आयोग इन मामलों में अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा है. पीठ ने आयोगों की ओर से उपस्थित अधिवक्ता से कहा, नागरिक स्वतंत्रता के मामलों में शीर्ष न्यायालय आपसे अग्रणी भूमिका निभाने की अपेक्षा करता है. पीठ ने कहा, जब उन्हें (मानवाधिकार आयोग को) कोई पत्र या शिकायत प्राप्त हो जाए तो शिकायतकर्ता के आपके पास आने का इंतजार मत कीजिए. आप सच्चाई का पता लगाने के लिए अपनी मशीनरी का इस्तेमाल कीजिए. अदालत अब इस मामले में 26 नवंबर को अगली सुनवाई करेगी.

क्या विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा?सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार से ये भी पूछा कि क्या राज्य पुलिस एक विशेष समुदाय को निशाना बना रही है. अदालत ने पूछा कि क्या पुलिसकर्मी किसी समुदाय को निशाना बना रहे हैं? क्या वे अपने कर्तव्यों में अति कर रहे हैं? इस तरह की याचिकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता. इसमें मुश्किल से 10 या 15 दिन लगेंगे. ये घटनाएं 2021 और 2022 की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *