UP: अदालत की अनदेखी ‘माननीयों’ पर भारी, राज्यसभा सांसद समेत इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मेरठ: एक पुराने मामले में अदालत के आदेशों की अनदेखी करना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई माननीयों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. मेरठ की एक अदालत ने तीन माननीयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इसी के साथ सभी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई स्पेशल कोर्ट के सरकारी वकील ने बताया कि वर्ष 2007 में कुल चार आरोपियों के खिलाफ लोक जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 171 और 425 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम, मेरठ से बसपा के पूर्व विधायक रहे चंद्रवीर सिंह और राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं. जिसके चलते वर्ष 2010 में सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे. बावजूद इसके तीनों में से कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

तबस्सुम बेगम, चंद्रवीर सिंह और विजयपाल तोमर की गैर मौजूदगी से नाराज होकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने एसएसपी मेरठ को आदेश दिया है कि आने वाली 20 फरवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *