UP Assembly Elections 2022: बांसगांव विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट

2017 में बांसगांव सीट से भाजपा के विमलेश पासवान विधायक हुए. विमलेश ने इस चुनाव में बसपा के धर्मेंद्र कुमार को हराया

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2022 मुहाने पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने दांव पेंच में जुटी हैं. जानिए यूपी के गोरखपुर जिले की बांसगांव विधानसभा सीट (Bansgaon Assembly Seat) के बारे में, जहां पासवान परिवार को जनता का साथ मिलता रहा है. यहां की सियासत में विकास नहीं, विरासत की बात होती रही है. बांसगांव सुरक्षित सीट (Bansgaon Assembly Seat) है जो उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभाओं में से एक हैं. जहां विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा से डॉ. विमलेश पासवान ने बसपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार को 22873 मतों के अंतर से हराया. इस बार विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम किसके पक्ष में होगा, यह जनता तय करेगी.

इस सीट (Bansgaon Assembly Seat) से विधायक के बड़े भाई कमलेश पासवान यहीं से भाजपा के सांसद हैं. इसी लोकसभा सीट से विधायक की मां सुभावती पासवान भी सांसद रही हैं. तो यह स्वाभाविक सी बात है कि जब एक परिवार से क्षेत्र के विधायक और सांसद होगें तो विरासत की बात होगी. इसके पहले यहां दलितों के बड़े नेता महावीर प्रसाद रहे जो केन्द्रीय मंत्री और इसी लोकसभा से सांसद भी रहे. उसके बाद से बांसगांव की लोकसभा और विधानसभा दोनों सीट पर पासवान परिवार का ही कब्जा बना हुआ है. इस बीच यहां तीन बार बसपा ने जीत हासिल की थी. उसके बाद से भाजपा ने सीट पर कब्जा कर लिया है.

सियासी सफ़र

सुरक्षित सीट (Bansgaon Assembly Seat) होने से विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति मतदाताओं की संख्या अधिक है. इस विधानसभा सीट में कुल मतदाता की संख्या 3,70,474 है. जिसमें पासी वोटरों की संख्या ज्यादा है. बांसगांव विधानसभा (Bansgaon Assembly Seat) से 1991 में यदुनाथ भाजपा से विधायक बने. 1993 में मोलई को बहुजन समाज पार्टी से मौका मिला. 1996 में संत प्रसाद बीजेपी से विधायक हुए. 2002 में सदल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुने गए. 2007 में सदल प्रसाद बीएसपी से विधायक हुए.

2012 में इस सीट पर डॉ. विजय कुमार बसपा से विधायक चुने गए. वहीं 2017 में विमलेश पासवान भारतीय जनता पार्टी से विधायक हुए. विमलेश पासवान को इस चुनाव में 71966 वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के धर्मेंद्र कुमार ने 49093 वोट पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *