UP Assembly Elections 2022: निजामाबाद विधानसभा जहां धनबल, बाहुबल घुटने टेक देता है, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट

2017 में निजामाबाद सीट पर आलम बदी ने जीत दर्ज की थी. बसपा के चंद्रदेव राम इस चुनाव में दूसरे स्थान पर थे.

उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला जिसे सियासी तौर पर पूरे देश में जाना जाता है. आजमगढ़ जिले की एक निजामाबाद विधानसभा (Nizamabad Assembly Seat) है. निजामाबाद जिसकी बड़ी धार्मिक मान्यता भी है. यहां एक सूफी संत निजाम-उद-दिन का मकबरा है. साथ ही यहां का गुरुद्वारा जिसमें  गुरु नानक देव रुके थे. जिसके चलते सिख और मुस्लिम समाज के लिए बेहद खास धार्मिक स्थान माना जाता है. वहीं आधुनिक भारत में प्रसिद्ध कवि अयोध्या सिंह हरिऔध की जन्मभूमि भी है. हम निजामाबाद (Nizamabad Assembly Seat) की सियासत की बात करें तो यह बेहद ईमानदार और सरल विधायक के चुनाव जीतने को लेकर चर्चा में रहती है.

सादगी से टूटे सभी समीकरण

उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूर्वांचल की बात हो और धनबल ,बाहुबल और अपराध का जिक्र न हो तो मानो की चर्चा अधूरी है. लेकिन निजामाबाद विधानसभा (Nizamabad Assembly Seat) एक बड़ा अपवाद है. जहां से समाजवादी पार्टी के आलम बदी विधायक हैं. जिनकी सरलता, सहजता के चर्चे उनके विरोधी भी करते हैं. बड़े-बड़े काफिले में चलने वाले नेताओं को छोड़ कर बेहद साधारण जीवन जीने वाले नेता आलमबदी सभी समीकरणों को ध्वस्त कर देते है. समाजवादी पार्टी के सबसे ईमानदार नेता आलमबदी सभी सियासी समीकरणों और आरोपों को अपनी सादगी से तोड़ देते हैं.

कब कौन जीता

सपा-बसपा के पास रहने वाली निजामाबाद विधानसभा सीट (Nizamabad Assembly Seat) पर आलम गिरी चौथी बार समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए हैं. इस सीट पर 1991 में बहुजन समाज पार्टी के अंगद ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1993 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के अंगद यादव ने बीजेपी के रमाकांत सिंह को चुनाव हराया. 1996 के चुनाव में आलम बदी समाजवादी पार्टी से जीतकर उन्होंने बसपा के फजरूल वारी को हराया.

2002 में इस सीट (Nizamabad Assembly Seat) पर एक बार फिर आलमबदी को जनता का प्यार मिला. उन्होंने बसपा को चुनाव हराया. 2007 में समीकरण बदले बसपा के अंगद यादव ने जीत दर्ज की. लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में फिर समाजवादी पार्टी ने आलम बदी को अपना चेहरा बनाया और उन्होंने 63894 वोट पाकर बसपा के उम्मीदवार को हराया.

2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में मोदी की लहर चल रही थी, लेकिन निजामाबाद में आलम बदी ने 67274 वोट पाकर अपना घर बचाए रखा. बहुजन समाज पार्टी की चंद्रदेव राम को चुनाव में 40745 वोट पाए थे.

निजामाबाद विधानसभा (Nizamabad Assembly Seat) में कुल मतदाता 2,90,045 हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,59,413 है और महिला मतदाता 130632 हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *